Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवानियत: गला घाेंटने से मन भरा तो इरशाद ने पत्थर से कूंचा था मासूम का सिर, शव देख कांप गए थे लोग

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 03:47 PM (IST)

    रामपुर में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। आरोपी इरशाद बहसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपी ने बच्ची को बाथरूम में खींचकर ले गया और उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर उसने पहले उसका गला घोंटा और फिर पत्थर से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी।

    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल इरशाद को लेकर आते एसओजी प्रभारी दाएं मनीष मिश्रा:स्रोत पुलिस

    संवाद सहयोगी जागरण रामनगर। आठ वर्ष की बिटिया के साथ रामनगर में दुष्कर्म में विफल इरशाद बहसी हो गया था। मंगलवार को मच्छर क्वायल खरीदकर लौट रही मासूम के साथ आरोपित ने ज्यादती की तो वह चिल्ला पड़ी। उसकी करतूत स्वजन न जान जाएं, इसके बचने को पहले गला घोंटा फिर पत्थर से सिर कूंच डाला। सीसीटीवी कैमरे में शाम 7 बजकर 37 मिनट पर बिटिया को खींचकर घर के बाथरूम में ले गया फिर सात बजकर 47 मिनट पर उसे बोरा में रखकर ले जाते देखने से बेटी संग हुई ज्यादती समझ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस हत्या के मुकदमे में अपहरण और दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल पहुंच गया। डीसीपी गौरव बंशवाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

    गंगा किनारे अपने मित्रों से ले रहा था जानकारी

    वारदात के बाद इरशाद गंगा किनारे भाग गया। पुलिस उस तक पहुंच न जाए, इसके लिए मित्रों से गतिविधियों की जानकारी ले रहा था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में इरशाद की करतूत जान उसके घर धमकी तो वह नदारद मिला। पुलिस पीछे लगी तो देर रात मिला तो बचाव में गोली चला दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया तो वारदात में प्रयुक्त पत्थर, कट्टा, कारतूस बरामद कराया।

    इसे भी पढ़ें-गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष

    मृतका की बहन पर भी रखता था बुरी नजर

    मृतका के मां-पिता को इरशाद पर शक पहले से था। उसकी मृतका की किशोर उम्र बड़ी बहन पर बुरी नजर थी। छेड़खानी के भी उसपर आरोप लगे थे। इरशाद कभी-कभी आटो चलाता था। इरशाद को सबक सिखाने के लिए गांव वाले उसे सौंपने की मांग कर रहे थे।

    सीपी ने मिलाया हाथ, दी एसओजी को शाबाशी

    पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित एसओजी कार्यालय पहुंच गए। एसओजी के जवान अचानक धमके अपने मुखिया को देख घबरा गए। हालांकि, कुछ पल में ही गदगद हो गए, जब पुलिस आयुक्त ने एसओजी प्रभारी मनीष समेत अन्य से हाथ मिलाकर बेस्ट करने के लिए शाबाशी दी। रामनगर पुलिस और एसओजी टीम केा 25 - 25 हजार रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।

    इसे भी पढ़ें-झूंसी में रुकेंगी गोरखपुर से चलने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल बसें, इन 38 प्वाइंटों पर होगा 'STOP'

    प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह, दारोगा अमीर बहादुर सिंह, अश्वनी राय, पंकज मिश्र, उमेश राय, मुख्य आरक्षी महेन्द्र पाल, कांस्टेबल शैलेश कुमार, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र, दारोगा गौरव सिंह, मुख्य आरक्षी चन्द्रसेन सिंह, उमेश सिंह, कांस्टेबल आलोक मौर्य, रमाशंकर यादव, मनीष बघेल, अंकित मिश्रा, मयंक त्रिपाठी, अवनीश पांडेय थे।