लिव इन रिलेशन में थे बैंक अधिकारी और आर्मी अफसर, शादी की बात तो ‘वो’ करने लगा ना-नुकर… सच्चाई सामने आते ही उड़ गए होश
वाराणसी में तेलंगाना के दलाई उपप्ल को मैट्रिमोनियल साइट पर आर्मी अफसर बनकर महिला बैंक अधिकारी को प्रेमजाल में फंसाने और 6 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पांच साल तक लिव-इन में रहने के बाद शादी का दबाव बनाने पर उसकी करतूत सामने आई। आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसने 25 से ज्यादा युवतियों को धोखा दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को आर्मी अधिकारी बताकर महिला बैंक अधिकारी को प्रेमजाल में फांस पांच वर्ष तक उसके विश्वास का गला घाेटने वाले तेलंगाना के युवक दलाई उपप्ल को चितईपुर पुलिस ने रविवार को कंदवा मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पति के रूप में महिला अधिकारी के साथ पांच वर्ष तक उसके आवास में विश्वास का गला घोटा। महिला जब लिव इन रिलेशन को शादी की मान्यता देने का दबाव बनाई तो उसके ना-नुकर से आशंका गहरा गई।
महिला ने चितईपुर थाने में शिकायत की तो पुलिस की जांच में ‘नटवरलाल’ की करतूत सामने आई। पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश की, जहां से वह जेल पहुंच गया। एडीसीपी सरवणन टी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
शादी शुदा था फिर भी भांप न सकी महिला अधिकारी
दलाई उपप्ल शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन महिला बैंक अधिकारी पांच वर्ष में उसे भांप नहीं पाईं। दलाई उपप्ल खुद को आर्मी अधिकारी बनकर महिला बैंक अधिकारी को फांसा था।
चूंकि महिला खुद से बैंक में अधिकारी है, इसलिए कभी रुपये की जरूरत नहीं पड़ने से भी फ्रॉड को भांप नहीं पाई। महिला के अरमान तो पूरे नहीं हुए, लेकिन फ्रॉड ने उससे छह लाख रुपये ऐंठ लिए।
विभिन्न प्रांतों में 25 से ज्यादा लड़कियां आरोपित की मकड़जाल में
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपित तेलगांना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल में 25 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बना रखा है।
अलग-अलग युवती से दूसरे-दूसरे नामों से जुड़ा है। महिला बैंक अधिकारी को जोसेफ नाम बताया था। बैंक अधिकारी के ड्यूटी पर जाने के दौरान दूसरी लड़कियों से बातें करता था।
इसी के लिए उसने अलग-अलग नाम से फर्जी आई कार्ड बनवाकर रखा था। उसके पास से आर्मी की वर्दी, प्रिंटर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, नकली पिस्टल रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पोल खुलने पर उसने महिला अधिकारी के साथ मारपीट की।
गिरफ्तार बदमाश ने कहा कि रुपये वसूलना लक्ष्य
गिरफ्तार दलाई उपप्ल ने बताया कि उसका मुख्य ध्येय लड़कियों को प्रेमजाल में फांसकर रुपये ऐंठना है। जोसफ नाम बताकर महिला बैंक अधिकारी फांसा और अनाधिकृत रूप से शादी की।
बताया कि आर्मी अफसरों की आइडी इंटरनेट के जरिये सर्च कर प्रिंटर से परिचयपत्र बनाया था। भिन्न भिन्न लड़कियों से अलग अलग फर्जी नाम बताकर बात करता था एवं उनसे मिलता था।
हिस्ट्रीशीट खोलने को रिपोर्ट तेलंगाना भेजेगी पुलिस
आरोपित की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए चितईपुर पुलिस तेलंगाना पुलिस को रिपेार्ट भेजेगी। ससुरालियों की शिकायत पर तेलंगाना पुलिस भी उसे ढूंढ़ रही है। नकली तमंचा रखने के लिए भी आयुध अधिनियम में केस दर्ज करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।