Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में गंगा आरती में शामिल हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री, हाथ जोड़ प्रभु का क‍िया स्मरण

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    वाराणसी में भारत और मॉरीशस के द्विपक्षीय संबंधों के समझौते के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए क्रूज पर सवार होकर पहुंचे। गंगा आरती की विशेष तैयारी की गई थी। प्रधानमंत्री ने पत्नी के साथ गंगा के घाटों की सुंदरता का आनंद लिया मां गंगा को प्रणाम किया और गंगा आरती की छटा देखी।

    Hero Image
    काशी में गंगा आरती में शामिल हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारत संग द्व‍िपक्षीय संबंधों पर समझौते के बाद देर शाम दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती के ल‍िए स्‍वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर घाट पर पहुंचे। काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की तैयारियां दोपहर से ही शुरू हो चुकी थीं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के इंतजार में गंगा आरती का क्रम शुरू हुआ तो आरती स्‍थल पर भी व‍िश‍िष्‍ट साज सज्‍जा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा आरती के साथ मॉरीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे तो काशी की वैदि‍क परंपराओं का भी उन्‍होंने अनुभव क‍िया। वेद पाठी बटुकों की गंगा आरती को देख कर अभ‍िभूत हुए तो वह भी मां गंगा को नमन करते द‍िखे। अपने पुरखों की भूम‍ि पर परंपराओं को देखा और मनोयोग से सराहा भी।

    यह भी पढ़ें

    वहीं रविदास घाट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत करने प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंंचे। वहीं जलयान से गंगा के घाटों की छटा निहारने सपत्नीक निकले मारीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम ने मां गंगा को प्रणाम करने के बाद क्रूज पर सवारी की और गंगा की लहरों पर सवार होकर गंगा आरती की छटा नि‍हारने न‍िकले। गंगा में प्रचंड बाढ़ के बीच लगातार हो रहे शंख ध्वनि से पीएम अभिभूत नजर आए और आरती के दौरान आध्‍यात्‍म‍िकता में डूबे रहे। वहीं गंगा में बाढ़ के बीच चारों तरफ जल में सुरक्षा का घेरा मौजूद रहा। इस दौरान पर्यटकों को आयोजन में शामि‍ल होने से रोक द‍िया गया।

    यह भी पढ़ें काशी में भारत-मॉरीशस का ऐतिहासिक फैसला, स्थानीय मुद्रा में कारोबार से टूटेगा डॉलर का वर्चस्व

    क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे तो 'अच्युतम केश्वम' के बोल संग गंगा आरती शुरू हुई। इसके साथ ही 'गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो' भजन से भाव मग्न हुए मॉरीशस के पीएम तो हाथ जोड़ भगावन का स्मरण क‍िया। गंगा किनारे गोविंद- गोपाल राधे- कृष्ण के नाम भजन व स्मरण के सांगीतिक धुनों के बीच स्वर गूंजे तो हर हर महादेव और हर हर गंगे का घोष भी हुआ। 

    गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि इसके पूर्व मारीशस के प्रधानमंत्री प्रव‍िंंद जगन्नाथ भी दो बार गंगा आरती में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री प्रव‍िंंद जगन्नाथ सपत्नीक 22 जनवरी 2019 व सितंबर 2023 में गंगा आरती में आ चुके हैं। जबकि वहां के प्रधानमंत्री पृथ्वीराज सिंह 28 फरवरी 2020 को यहां आए थे। मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी का स्वागत घाट पर काशी का प्रसिद्ध लाल पेड़ा और अंगवस्त्र-दुपट्टा भेंट कर किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत कुमार सिंह, सचिव हनुमान यादव, मीडिया प्रभारी शिवम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। क्रूज पर थी बनारसी खान-पान की व्यवस्था क्रूज़ पर मेहमानों को काशी के घाटों और सदियों से गंगा किनारे खड़ी धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही खास बनारसी खान-पान की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बनारसी चाट, कुल्फी, ठंडाई, लस्सी और पान आदि था।

    यह भी पढें PM Modi in Varanasi : बोले मोदी - 'भारत और मॉरीशस सहयोगी नहीं, बल्कि एक परिवार', देखें वीड‍ियो...