Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mauritius PM In Kashi : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे काशी, राज्‍यपाल ने क‍िया स्‍वागत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:49 PM (IST)

    Mauritius PM In Varanasi मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के काशी आगमन पर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत क‍िया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर डमरू वादन और शंखनाद क‍िया तो आम्बेडकर चौराहे के पास अवधी लोक नृत्य का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे काशी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम थोड़ी देर में अपने काशी प्रवास के ल‍िए थोड़ी देर में लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। काशी में राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्‍वागत क‍िया। इसके बाद वह होटल ताज रवाना हो गए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी के सांसद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही कारोबारी र‍िश्‍तों को भी प्रगाढ़ करने पर मंथन करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबतपुर एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम करीब 6:18 बजे तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे तो विमान से उतरते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने उनकी आगवानी की। इसके साथ ही पर‍िसर में सांस्‍कृत‍िक आयोजनों के जर‍िए भी उनका स्‍वागत क‍िया। काफ‍िला शहर की ओर रवाना हुआ तो सड़क के दोनों ओर दोनों देशों के झंडे ल‍िए बच्‍चे और उत्‍साही युवा खड़े रहे। रास्‍ते भर दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों और पोस्‍टर से संबंधों को प्रस्‍तुत क‍िया गया। 

    देखें वीड‍ियो

    काशी में अपने तीन दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी तो वह बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के साथ ही स्‍वामी व‍िवेकानंद क्रूज पर सवार होकर मां गंगा की आरती को भी न‍िहारेंगे। वह काशी के घाटों से लेकर परंपराओं से भी अवगत होंगे। वहीं उनके आगमन के साथ ही शाम को उनके न‍िवास करने वाले स्‍थान होटल ताज के सामने सुरक्षा कारणों से छह बजे के बाद ट्रैफिक जीरो कर द‍िया गया। शाम सात बजे उनका काफ‍िला एयरपोर्ट से ताज होटल पहुंचा तो सड़क के दोनों ओर हर - हर महादेव का घोष गूंज उठा।  इस दौरान रोड के दोनों तरफ खड़े लोग हर- हर महादेव और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में स्वामी विवेकानंद क्रूज से मॉरीशस के प्रधानमंत्री देखेंगे दशाश्‍वमेध घाट की गंगा आरती

    उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मंत्री सुरेश खन्ना मारीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व स्वागत के ल‍िए  वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम साढ़े पांच बजे तक पहुंच गए। वहीं उनके ठहरने के स्‍थान होटल ताज के सामने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात क‍िया गया। ताज होटल और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान सुरक्षा कर्मी तैनात रहे और काफ‍िला भीतर प्रवेश करने के बाद सात बजे के बाद से ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था और भी कड़ी कर दी गई। 

    यह भी पढ़ें मारीशस के प्रधानमंत्री आज और कल पीएम नरेन्‍द्र मोदी रहेंगे काशी, एक खबर में जानें पूरा कार्यक्रम

    वाराणसी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर माॅरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन व स्वागत के लिए डमरू वादन और शंखनाद कर उनका भव्य स्वागत कि‍या गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में आम्बेडकर चौराहे के पास अवधी लोक नृत्य अयोध्या से आए कलाकारों ने प्रस्‍तुत क‍िया। वहीं आजमगढ़ के कलाकारों ने लिल्ली घोड़ी धोबिया नृत्य कर पारंपर‍िक स्‍वागत का आयोजन प्रस्‍तुत क‍िया। 

    गिलट बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत क‍िया गया। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहर‍ि के नेतृत्व में गिलट बाजार में भाजपाई मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत क‍िया। वहीं माॅरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विधायक टी राम व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित सगुनहा विद्यालय में उपस्थित रहे।

    देखें वीड‍ियो

    वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम बुधवार की सुबह से ही शुरू कर द‍िए गए। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया क‍ि कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरे के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सुरक्षा के अन्‍य उपायों को भी अपनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें रामगुलाम परिवार का बिहार के हरिगांव से मारीशस के प्रधानमंत्री तक सफर, मारीशस की आजादी में है विशेष योगदान