Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहे पीएम मोदी, वाराणसी में बोले यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 06:32 PM (IST)

    वाराणसी आए उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज वाराणसी महानगर द्वारा आयोजित महानगर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी में विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी के गेट पर सफाई करते स्‍वतंत्रदेव सिंह

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आए उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज वाराणसी महानगर द्वारा आयोजित महानगर के सभी 90 वार्डो में चलाये गए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सिकरौल वार्ड से किया। वहीं शहर उत्तरी विधायक एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल की अगुवाई में लल्लापुरा खुर्द वार्ड में, शहर दक्षिणी विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में कालभैरव वार्ड में तथा कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में तुलसीपुर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में महानगर के सभी 90 वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महानगर,काशी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं पार्षद के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकताओ ने भाग लिया।

    कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 7 बजे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अर्दली बाजार के निकट स्थित महाबीर मंदिर पहुंचे जहां भाजपा व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की अगुवाई की। जलशक्ति मंत्री महाबीर मंदिर से कार्यकर्ताओ संग पैदल ही अर्दली बाजार की ओर चल पड़े इस दौरान मार्ग में जहां कही भी कागज,टूटी बोतल,कागज के गिलास,पॉलीथिन जो कुछ भी दिखा उन्होंने स्वयं अपने हाथों से उठाया और उसे एक बड़ी थैली में एकत्रित कर नगर निगम के कूड़ेदान में डाला। इस अभियान में जलशक्ति मंत्री ने आस पास की गलियों से भी कूड़ा कचरा उठाया।

    स्वच्छता कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पश्चात काशी से ही नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और स्वयं झाड़ू लगाकर जनमानस को यह संदेश दिया कि स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है।

    जनता ने भी मोदीजी द्वारा चलाए गए इस स्वच्छ्ता अभियान को सराहा और इस अभियान में बढ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। आज यह स्वच्छता अभियान पूरे देश मे जनांदोलन का रूप ले चुका है

    काशी के सांसद ने काशी से जनता को जो स्वच्छता का संदेश दिया उसके परिणामस्वरूप आज काशी की धरती पहले की तुलना में साफ सुथरी नजर आती है। आज विदेशों से आने वाले पर्यटक भी काशी की बदली हुई तस्वीर देखकर प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास और स्वच्छता अभियान की ही देन है कि आज गोरखपुर के अंदर मस्तिष्क ज्वर से होने वाली बच्चों की मौतों में 95 फीसद की कमी आई है।

    कार्यक्रम में भागीदारी निभाने वाले लोंगो में महापौर मृदुला जायसवाल महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,क्षेत्रीय प्रवक्ता नवरतन राठी,महामंत्री नवीन कपूर,मधुकर चित्रांश, शैलेन्द्र मिश्रा रतन मौर्य, पार्षद अशोक मौर्य,शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना,जितेंद्र लालवानी,आकाश श्रीवास्तव जुगनू सहित अनेक कार्यकर्ता सहभागी बने।