PM Modi Varanasi Visit LIVE : वंदेभारत ट्रेन को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- 'इंफ्रास्ट्रक्चर से देश का विकास'
PM Modi Varanasi Visit LIVE : वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र को खजुराहो तक की वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम पांच बजे पहुंच गए। शनिवार सुबह बरेका से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और बनारस- खजुराहो वंदेभारत एक्सप में मौजूद बच्चों से मुलाकात कर उसे हरी झंडी दिखाई और बिहार के लिए दस बजे रवाना हो गए।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और सभा को संबोधित किया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। PM Modi Varanasi Visit LIVE : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी शुक्रवार की शाम पांच बजे पहुंच गए। शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से ही वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित की।
प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लगभग आठ बजे बरेका गेस्ट हाउस से बाई रोड बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह पहुंचे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर वह कुछ स्कूली बच्चों से संवाद भी किया और लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित भी वह करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह दस बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए।
बनारस खजुराहो वंदेभारत ट्रेन पहुंची विंध्याचल

बनारस स्टेशन से रवाना बनारस खजुराहो वंदेभारत ट्रेन सुबह सवा दस बजे के करीब मीरजापुर जिले के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर पहले पड़ाव पर पहुंची तो स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर खुशी का इजहार किया। बताया कि बाबा धाम और चित्रकूट के पथ पर विंंध्यवासिनी धाम में ट्रेन के ठहराव से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दरभंगा के लिए पीएम बनारस से रवाना
पीएम नरेन्द्र मोदी सुबह के आयोजनों के बाद विमान में सवार होकर सुबह दस बजे दरभंगा में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए।
बनारस में हो रहा बड़े स्तर पर विकास : मोदी

पीएम ने कहा कि हर एक चीज में नए नए व्यापारों को लोग शुरू कर रहे हैं। इससे यूपी और काशी में समृद्धि का द्वार खुल रहा है। विकसित भारत का मंत्र साकार करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं। गैस पाइप लाइन से लेकर तमाम काम कर रहे हैं। गुणवत्ता सहित रोपवे और गंजारी, सिगरा स्टेडियम पर काम हो रहा है। बनारसमें आना रहना और सुविधाओं को जीना खास अनुभव बना हुआ है।
सरकार का प्रयास काशी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का है। पहले गंभीर बीमारी पर बीएचयू विकल्प होता था। पूरी रात खड़े रहने के बाद कैंसर तक का इलाज नही था। जमीन खेत बेंचकर मुंबई जाते थे।
शंकर नेत्रालय सहित तमाम अस्पताल काशी पूर्वांचल सहित आसपास के राज्यों के लिए वरदान बने हैं। आज गरीबों के लाखों करोड़ों रुपये की बचत हो रही है। चिंंता खत्म हुई है। हमें काशी की गति ऊर्जा बनाए रखनी है। यह समृद्ध काशी हो। जो भी आए सभी को अलग ऊर्जा उत्साह और आनंद मिल सके।
कुछ छात्रों से वंदेभारत एक्सप्रेस में मुलाकात की। बच्चों के बीच अलग अलग विषयों पर कंपटीशन होता है। विकसित भारत की कल्पना कविता और अन्य कार्य कलापों से जोड़ा जाता है। बच्चों ने काशी के विकास पर सुरक्षित भारत पर चित्र बनाए कविताएं सुना रहे हैं। सांसद के नाते गर्व हुआ है।
कहा कि मैं एक बच्चे से मिला। जो चित्र बनाया वह प्रसन्नता का विषय है। शिक्षकों को बधाई कि उनको प्रेरणा दी, माता पिता ने भी योगदान दिया होगा। एक बार इन बच्चों का कवि सम्मेलन करवाएं और उनमें से कुछ बच्चों को देशभर में ले जाएं। बच्चों को बधाई। आज अधिक कार्यक्रम में जाना है। सुबह अधिक संख्या में आ गए। आयोजन और इन ट्रेनों के लिए शुभ कामनाएं। हरहर महादेव
इंफ्रास्ट्रक्चर से हो रहा देश का विकास : मोदी

पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित किया। बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ही देश का विकास होगा। गांव नगर की कनेक्टिविटी होने के बाद आवाजाही और कारोबार का जुड़ाव हो जाता है। इससे देश को गति मिलती है।
यह देश का ट्रांसफार्मेंशन करने का अभियान है। वंदेभारत भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई है। विदेश में होता था यह अब देश में हो रहा है। यह हमारे देश की ताकत है।
अब विदेशी यात्री भी वंदेभारत को देखकर अचंभित होते हैं। विकसित भारत के लिए यह ट्रेनें मील का पत्थर बनने जा रही हैं। तीर्थ यात्राएं देवदर्शन का पार्ट नहीं बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली पवित्र परंपरा है। अयोध्या, चित्रकूट काशी हरिद्वार आदि पावन धाम वंदेभारत से जुड़ रहे हैं। यह भारत के विरासत के शहरों को देश के विकास के लिए जोड़ने का बड़ा कदम हैं। इसका आर्थिक पहलू हैं।
11 साल में यूपी में विकास कार्यों से तीर्थाटन को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा दरबार आए थे। राम मंदिर में छह करोड लोग दर्शन कर चुके हैं। यूपी की अर्थव्यवथा को हजारों करोड़ का लाभ दिया है। होटल ट्रैवल और नाव कारोबारियों को संजीवनी दी है।
बोले पीएम - इंफ्रास्ट्रक्चर से होता है देश का विकास

पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित किया। बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ही देश का विकास होगा। गांव नगर की कनेक्टिविटी होने के बाद आवाजाही और कारोबार का जुड़ाव हो जाता है। इससे देश को गति मिलती है।
वंदेभारत ट्रेन पर आधारित स्मृति चिन्ह को भेंट किया

वाराणसी से देश के लिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वंदेभारत ट्रेन पर आधारित एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बनारस स्टेशन का पीएम ने लिया जायजा

पीएम ने ट्रेन को हरी झंंडी दिखाने के बाद बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचे और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया। वहीं प्लेटफार्म पर भ्रमण कर उन्होंने स्टेशन पर जायजा भी लिया।
बनारस -खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
वाराणसी में शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सुबह 8:41 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों व पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के इस मौके पर मुख्यमंंत्री योगी आदित्यानाथ और रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे।
बनारस रेलवे स्टेशन पर पीएम का स्वागत

बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इसके बाद पीएम बच्चों से मिलने के लिए बनारस-खजुराहो एक्सप्रेस में पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने रात में खाया सादा भोजन
प्रधानमंत्री को शुक्रवार की शाम को अदरक की चाय व बिस्किट परोसा गया। रात का भोजन गुनगुने पानी के साथ सादा और हल्का परोसा गया। रात के खाने में प्रधानमंत्री को खांडवी, ढोकला, गुजराती खिचड़ी, कढ़ी, बिना मसाले वाली दाल, लौकी की सब्जी और रोटी के साथ सलाद, पापड़, श्री खण्ड और रसमलाई परोसी गई।
पीएम ने बच्चों से की मुलाकात

बनारस रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार की सुबह 8:15 बजे पहुंचे। बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म न.आठ पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की।
सीएम ने बरेका में किया पीएम का स्वागत

पीएम नरेन्द्र मोदी जब बरेका परिसर पहुंचे तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम का स्वागत करने के बाद बैठक में शामिल होने के बाद वह सर्किट हाउस रवाना हो गए। पीएम रात्रि प्रवास बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे।
बैठक के बाद सभी पदाधिकारी लौटे, पीएम करेंगे रात्रि प्रवास
पीएम संग बैठक खत्म होने के बाद आठ बजे के बाद सभी पार्टी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक आदि एक- एक कर लौट गए। पीएम नरेन्द्र मोदी परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे और रात का भोजन भी करेंगे। पूर्व में भी वह बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास कर चुके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट
आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश तीव्र कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक एकता के नए युग में प्रवेश कर रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2025
आपके द्वारा वंदे भारत ट्रेनों के रूप में दी जा रही यह सौगात यात्रा को तेज, आधुनिक और आरामदायक बनाएंगी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी अवसर प्रदान करेंगी।… https://t.co/N2vFMGZgSC
सर्किट हाउस तक रूट जीरो करने का निर्देश
शाम 7:30 बजे के करीब आधे घंटे तक बैठक के बाद बरेका गेस्ट हाउस से सर्किट हाउस तक रूट जीरो करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री बरेका से सर्किट हाउस के लिए करीब 7:45 बजे निकल गए।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर किया पोस्ट
आज बिहार के कार्यक्रमों के बाद काशी आना हुआ, जहां मेरे परिवारजनों के भव्य स्वागत ने अभिभूत कर दिया। बाबा विश्वनाथ की नगरी से कल 8 नवंबर को सुबह करीब 8:15 बजे बनारस-खजुराहो रूट के साथ ही चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देश के कई… pic.twitter.com/HbJfVdA1Ww
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2025
पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक शुरू
बरेका गेस्ट हाउस में शाम सात बजे के बाद सीएम योगी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने बैठक की। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश सहित पूर्वांचल को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी परिचर्चा कर सकते हैं। वाराणसी में विकास कार्यों को गति देने को लेकर भी पीएम संग स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों की चर्चा हो सकती है।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रशासन और पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा। रास्ते में कई जगह पर स्थानीय लोगों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहर के संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास, बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट के पास आदि अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। जबकि बरेका पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया।
गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों संग बैठक
पीएम नरेन्द्र मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे तो अल्पाहार के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद गेस्ट हाउस में की बने हाल में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तैयारी शुरू हो गई।
रेल मंत्री का विमान विलंबित
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का विमान विलंबित, अब रात नौ बजे पहुंचेंगे एयरपोर्ट। चेयरमैन रेलवे बोर्ड उनकी अगवानी को एयरपोर्ट आए थे मगर विमान विलंबित होने की जानकारी होने के बाद वापस चले गए। फिर दोबारा रात्रि आठ बजे वह आयेंगे।
बरेका गेस्ट हाउस में सीएम ने किया स्वागत

पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम 6:45 बजे तक बरेका गेस्ट हाउस पहुंंच गए। गेस्ट हाउस में उनका स्वागम सीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। थोड़ी देर बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी बैठक कर प्रदेश सहित पूर्वांचल का हाल जानेंगे।
पीएम का काफिला पहुंचा बरेका परिसर

पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला 5.45 बजे तक बरेका परिसर तक पहुंच गया। रास्ते में कई जगह यातायात रोककर काफिला गुजरा तो जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत पोस्टर, बैनर, झंडे और पुष्पवर्षा से किया।
शहर में जगह- जगह पीएम नरेन्द्र मोदी का हुआ स्वागत
#Varanasi में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे @PMOIndia @narendramodi जगह जगह कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/ug2aeVrmZL
— Abhishek sharma (@officeofabhi) November 7, 2025
जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार की ओर पहुंचा। रास्ते में कई जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
बरेका गेस्ट हाउस में होगी अहम बैठक
बरेका गेस्ट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी गेस्ट हाउस पहुंचे। सभी लोग पीएम के साथ बैठक में होंगे शामिल।
पीएम पहुंचे बनारस, शहर की ओर रवाना
पीएम नरेन्द्र मोदी शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद शहर की ओर रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह उनका स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया।
पीएम के स्वागत की तैयारी

पीएम के आगमन के पूर्व कचहरी, भोजूबीर, जेपी मेहता, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल के सभी रास्ते 15 मिनट पहले ही बंद कर दिए गए। वहीं पांच बजने से पहले ही बरेका गेट पर जुटने लगे भाजपा कार्यकर्ता।
पीएम के स्वागत में लगे होर्डिंग

पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के पूर्व उनके स्वागत में बरेका क्षेत्र में जगह जगह होर्डिंंग, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे पहुंचे लाल बहादुर शास्त्री अंततराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर। एयरपोर्ट से शहर के लिए हुए रवाना।
पीएम नरेन्द्र मोदी का पार्टी कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहर विभिन्न जगहों पर स्वागत करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास, बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट के पास प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
