Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 जुलाई को जौनपुर और वाराणसी आएंगे

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 03:04 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब दोबारा सपा की ओर से सक्रियता का रुख शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 जुलाई को जौनपुर और वाराणसी आएंगे।

    Hero Image
    अखिलेश यादव 28 जुलाई को जौनपुर और वाराणसी आएंगे।

    जौनपुर, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे हैं। दरअसल आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की जानकारी होने के बाद भी अखिलेश ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी और चुनाव में समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब पहली बार अखिलेश यादव जौनपुर और वाराणसी में रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए संभावना है कि फीडबैक भी प्राप्‍त करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिहाज से पार्टी प्रमुख का पूर्वांचल दौरा काफी चर्चा में है। दरअसल जौनपुर और वाराणसी में एक दिनी दौरे के समय अखिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से भी बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे और पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए भी मंत्र देंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 28 जुलाई को जौनपुर आएंगे। इनके संभावित कार्यक्रम का प्रोटोकाल समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी कर दिया गया है। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

    सपा से सुभासपा का सियासी तलाक होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी में नए सिरे से चुनावी तैयारियों सहित पार्टी की पूर्वांचल में शाख को और भी मजबूत करने के लिए पार्टी के स्‍तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पार्टी में रणनीति तैयार कर पार्टी को एक जुट रखने के साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं वाराणसी में भले ही अखिलेश यादव कम समय के लिए रहें लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक लेने का क्रम जारी रहने की उम्‍मीद है।  

    प्रोटोकाल जारी : समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 28 जुलाई को सुबह 11 बजे लखनऊ से चलकर 11.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 12 बजे कार से चलकर एक बजे मड़ियाहूं क्षेत्र के खुआंवा पहुंचेंगे। जहां सपा नेता कर्मानंद हंसराज यादव के पिता स्वर्गीय हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से दो बजे कार से निकलकर तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।