वाराणसी में पुष्य नक्षत्र में 326 बच्चों का स्वर्ण प्राशन, आयुर्वेद फूड फेस्टिवल से सेहत को संजीवनी
वाराणसी में 7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 के उपलक्ष्य में मंगलवार को हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया। पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूंदें पिलायी गईं। इस आयोजन में 326 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस -2022 " के उपलक्ष्य में मंगलवार को " हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया। पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूंदें पिलायी गईं। "मेरी रसोई मेरा आयुर्वेद" पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा "फ़ूड फेस्टिवल "सेल्फी पॉइंट बनाया गया।
कैम्प की शुरुआत प्रातः 9.30 बजे से राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर नीलम गुप्ता के द्वारा धन्वंतरि पूजन करके की गयी । कैम्प का आयोजन कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग के डॉ अजय चौधरी, डॉक्टर अश्विनी कुमार गुप्ता, डाक्टर आशीष कुमार गराइ एवं डाक्टर रूचि तिवारी द्वारा किया गया, जिसमे सर्वप्रथम वाराणसी के मण्डलायुक्त एवम ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा के पुत्र को स्वर्ण प्राशन की बूंदे पिलाकर शुभारम्भ किया गया। विभाग के जेआर डाक्टर अंकिता गुप्ता एवं इंटर्न डा. पवन कुमार आदि की सहभागिता से इस पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूंदें पिलायी गईं। कैम्प में विशेष सहयोग डाबर कम्पनी का रहा, कॉलेज के सभी शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं ने कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
प्रोफेसर नीलम गुप्ता प्रधानाचार्य , राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय , वाराणसी के निर्देशन में महाविद्यालय के शिक्षको डाक्टर शशि सिंह, डाक्टर अंजना सक्सेना, डाक्टर सारिका श्रीवास्तव, डाक्टर रुचि तिवारी, डाक्टर टीना सिंघल,डॉ बबिता सिंह के संयोजन में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा राजकीय 7 ग्रुप माधव, शशकुली, अग्निवेश, चरक, नागार्जुन, सुश्रुत, धन्वंतरि आदि थे जिसमें कुल 35 से ज्यादा आयुर्वेदिक पौष्टिक आहार एवं पेय रखे गए थे।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संजय पांडेय, रसशास्त्र विभाग, राजकीय आयुर्वेद कॉलेज वाराणसी, श्रीमति सरोज मिश्रा, सहायक प्राध्यापक एवं वंदना सिंह सहायक प्राध्यापक, आर्य महिला इंटर कॉलेज वाराणसी रहे। निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर टीम नागार्जुन, दूसरे स्थान पर टीम धन्वंतरि एवं तीसरे स्थान पर टीम माधव एवं अग्निवेश रहे। साथ ही अगदतंत्र विभाग की डॉ बबिता सिंह ने "मेरी रसोई मेरा आयुर्वेद" पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा "फ़ूड फेस्टिवल "सेल्फी पॉइंट बनाया गया ।
स्वर्णप्राशन कैम्प का आयोजन संस्था के कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया जिसमें 326 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अजय गुप्ता, प्रवक्ता कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग ने बताया कि पूरे देश मे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी क्रम में आज आयुर्वेद आहार पर आधारित फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है और स्वर्णप्राशन हेतु अगले कैम्प का आयोजन नवम्बर माह में दिनांक 15 नवंबर को किया जाएगा एवं जो भी बालक-बालिका 0-16 वर्ष तक के हों,उन सबको स्वर्णप्राशन दवा मुफ्त में पिलाई जाएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।