Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी एयरपोर्ट एलएमजी कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार, पूछताछ में बताया- "कारतूस फौजी भांजे का"

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:26 PM (IST)

    वाराणसी हवाई अड्डे पर एक विमान यात्री एलएमजी कारतूस के साथ पकड़ा गया। जौनपुर निवासी दीपेंद्र शर्मा इंडिगो की उड़ान से कोलकाता जा रहा था। सुरक्षा जांच में कारतूस मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि कारतूस उसके फौजी भांजे का है और वह गलती से इसे ले आया।

    Hero Image
    हवाई अड्डे पर एलएमजी के कारतूस संग पकड़ा गया विमान यात्री।

    जागरण संवाददाता, (बाबतपुर) वाराणसी। हवाई अड्डे पर एलएमजी के कारतूस संग विमान यात्री पकड़ा गया। इसकी जानकारी होने पर फूलपुर पुलिस ने यात्री को हिरासत में ले लिया। पुलिस के साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस, आइबी, एलआइयू ने उससे पूछताछ की। विमान यात्री कारतूस के बारे में अलग-अलग बातें बताता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर के बरेठी का दीपेंद्र शर्मा बुधवार को इंडिगो के विमान सख्या 6ई 507 से कोलकाता जाने के लिए बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लाइट मशीन गन (एलएमजी) का कारतूस बरामद हुआ जिसका कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। सूचना मिलने पर पहुंची फूलपुर पुलिस उसे थाने ले आई।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुल‍िस ने बढ़ाई सुरक्षा

    यहां पुलिस के साथ अन्य जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि भांजा धीरज मिश्रा भारतीय सेना में है कारतूस उसने दिया है। पश्चिम बंगाल की निजी कम्पनी हरपाल सिंह एंड कंपनी में स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। कंपनी बांग्लादेश बार्डर पर लगे कटीले तारों की बाड़ का रख रखाव करती है। मजदूरों को खुदाई के दौरान कारतूस मिला था जिसे वह जमा करना भूल गया था।

    बीते 18 अगस्त को अपने हैंड बैग में उसे लेकर घर आ गया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दीपेंद्र शर्मा बार-बार अपना बयान बदल रहा है। उसने यह भी बताया कि उसका भांजा सेना में जिसने उसे कारतूस दिया था और वह भूलवश उसे लेकर हवाई अड्डे आ गया। पुलिस ने उसके भांजे से बात करके थाने बुलाया।

    यह भी पढ़ें चंदौली के मुगलसराय में प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा टावर पर, पुल‍िस प्रशासन बचाव में जुटा, देखें वीड‍ियो...

    यह होती है एलएमजी

    लाइट मशीन गन जिसे स्क्वाड आटोमैटिक हथियार भी कहा जाता है एक बाइपाड से सुसज्जित होती है। इसमें आमतौर पर एक बाक्स प्रकार की मैगजीन इस्तेमाल होती है जिसे एक सैनिक चलाता है। इसका उपयोग सेना या अर्धसैनिक बलों द्वारा किया जाता है।

    पुल‍िस ने बताया

    विमान यात्री के बैग में मिले कारतूस के संबंध में फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विमान यात्री का भाई सेना में कार्यरत है। मोबाइल फोन पर बातचीत में उसने बताया कि कारतूस उसका है। वह देर रात थाने पर आ जाएगा। अब उसके आने पर उससे पूछताछ के बाद ही मुकदमा पंजीकृत करने या न करने का निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में बस्ती तक जा पहुंचा सात फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी