Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से आजमगढ़ का सफर होगा आसान, मऊ बाईपास के बीच 15 KM रेल लाइन को रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे के खुरहट-पिपरीडीह के बीच 15 किमी रेल लाइन परियोजना को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इससे वाराणसी से आजमगढ़ का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। मऊ बाईपास योजना के तहत मऊ जंक्शन से 11 किमी पूर्व पिपरीडीह से खुरहट स्टेशन के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जिससे इंजन बदलने का समय बचेगा और दूरी भी कम होगी।

    Hero Image
    खुरहट-पिपरीडीह के बीच 15 किमी. बाईपास रेल लाइन को मंजूरी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेल के खुरहट-पिपरीडीह (मऊ बाईपास) के बीच 15 किमी. रेल लाइन बिछाने की परियोजना को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के जमीन पर उतरते ही वाराणसी से आजमगढ़ का सफर दो से ढाई घंटे (पैसेंजर ट्रेन दो घंटे और एक्सप्रेस ढाई घंटे) में पूरा होगा। ट्रेनों को रफ्तार देने वाली परियोजना में कोई बाधा उत्पन्न न होने, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने फाइनल सर्वे के लिए 30 लाख रुपये का बजट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ किमी. घटेगी दूरी, सफर के बचेंगे एक घंटे

    वाराणसी सिटी से आजमगढ़ की रेल मार्ग दूरी 136 किमी. है। ट्रेन वाराणसी सिटी से चलकर औड़िहार जंक्शन, मऊ, खुरहट, मोहम्मदाबाद होते हुए आजमगढ़ पहुंचती है। इस रेल मार्ग की बड़ी बाधा यह है कि मऊ से ट्रेन यू-टर्न होकर आजमगढ़ पहुंचती है, जिसके लिए इंजन बदलना पड़ता है। मऊ बाईपास योजना में मऊ जंक्शन से 11 किमी. पूर्व पिपरीडीह से खुरहट स्टेशन के बीच 15 किमी. नई रेल लाइन बिछाई जानी है। जिससे ट्रेन बगैर इंजन बदले पिपरीडीह, खुरहट स्टेशन होते हुए आजमगढ़ पहुंचेगी। परियोजना जहां दूरी घटाएगी, वहीं इंजन बदलने में लगने वाला समय भी बचेगा, जो परिचालन में एक घंटे का अंतर देगी।

    ट्रेनों को भी मिलने लगेंगे यात्री

    अभी वाराणसी-आजमगढ़ रेल मार्ग को लोग मुफीद नहीं समझते। इसलिए कि ट्रेनें यात्रियों को पहुंचाने में चार घंटे लेती है। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का कम किराया (65 रुपये और 35 रुपये) यात्रियों को रास नहीं आता, जबक जबकि रोडवेज बसें तीन घंटे में पहुंचाकर यात्रियों को आकर्षित कर रहीं हैं।

    रेल 

    -11 किमी. घट जाएगी वाराणसी-आजमगढ़ की दूरी।

    -125 किमी. दूरी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे में पूरी करेगी।

    -127 किमी. दूरी पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे में पूरी करेगी।

    सड़क परिवहन

    -179 रुपये में बसें तीन घंटे में पहुंचाती है।

    -225 रुपये में जनरथ ढाई घंटे में पहुंचाती है।