वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 32 गिरफ्तार; पूरे देश में करते थे ठगी
वाराणसी के रोहनिया में एक बंद पड़े कंप्यूटर सेंटर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापेमारी कर 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया जो पूरे देश में ठगी कर रहे थे। मौके से लाखों रुपये और लैपटॉप बरामद हुए। पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रोहनिया में बंद पड़े कंप्यूटर सेंटर में फर्जी कॉल सेंटर के संचालन का खेल बुधवार देर रात उजागर हुआ। कंप्यूटर सेंटर के इर्द-गिर्द असम, नागालैंड, महाराष्ट्र के संदिग्ध लोगों की बढ़ती गतिविधियां देख रोहनिया पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इनपुट दिए।
इसके बाद तीन आइपीएस के नेतृत्व में छापेमारी हुई तो सनसनीखेज खेल उजागर हुआ। मौके से गिरफ्तार 32 युवक-युवतियों ने बताया कि कॉल सेंटर से पूरे देश में ठगी की जा रही थी। पुलिस को मौके से लाखों रुपये, 40 लैपटाप-डेस्कटाप आदि बरामद हुए। बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साक्ष्यों से छेड़छ़ाड़ न हो जाए, इसके लिए साइबर सेल और फोरेंसिक टीम देर रात तक ऑपरेशन में जुटी रही।
वरुणा जोन के डीसीपी प्रमाेद कुमार ने बताया कि रोहनिया अंतर्गत अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत अवलेशपुर में जीवन हाॅस्पिटल के पास बंद पड़े कंप्यूटर सेंटर में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। रोहनिया पुलिस काे इनपुट स्थानीय लोगों ने इस आशंका पर दी कि कई प्रांतों के संदिग्ध युवा बंद कंप्यूटर सेंटर में डेरा जमाए हैं।
रोहनिया क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के 32 लोग पकड़े गए
ये लोग कार से बंद पड़े कंप्यूटर सेंटर से निकलते और होटल चले जाते। आस-पड़ोस के लोगों से कोई मतलब नहीं रखते थे। युवाओं की टीम में नागालैंड, असम के युवाओं को देख लोग डर गए जिसके बाद रोहनिया पुलिस को सूचना दी।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि इंस्पेक्टर राजू सिंह ने इनपुट कलेक्ट करके सूचना दी, जिसपर पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई। एडीसीपी नीतू ने एसीपी संजीव शर्मा व रोहनिया थाने की फोर्स के साथ छापेमारी की, जबकि मैं साइबर के नजरिए से मौजूद रहा।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यहां से निवेश और लोन के नाम पर कस्टमर को फोन कर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है। कुछ काल पार्सल के नाम पर करके लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठे जाते थे।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही, जिससे मुख्य आरोपित तक पहुंचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।