Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mauritius PM Kashi Visit: यूपी सरकार ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को कराया डिनर तो इस बात का रखा विशेष ध्यान

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:40 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम को दोपहर का भोजन दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री उनकी पत्नी और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। भोजन में बनारसी स्वाद का विशेष ध्यान रखा गया और परंपरागत पान गिलौरी पेश की गई। भोज में काशी और मॉरीशस के संबंधों पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    प्रदेश सरकार की तरफ से मारीशस के प्रधानमंत्री को दिया गया रात्रि भोज

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम को दोपहर का भोज दिया तो रात्रि में प्रदेश सरकार की ओर से भोज दिया गया। रात्रिभोज की आयोजक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं।

    इसमें मारीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी वीना, मंत्रीगण, अधिकारी और प्रतिनिधमंडल के सदस्य शामिल रहे। साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, महापौर समेत जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी शामिल हुए।

    रात्रि भोज में चाट हो या मिठाइयां सभी में बनारसी स्वाद का विशेष ध्यान रखा गया। भोजन के बाद परंपरानुसार बनारसी पान गिलौरी पेश की गई। दरबार हाल में आयोजित भोज में सभी ने भोजन के साथ एक दूसरे से काशी, मारीशस के संबंध, पर्यटन आदि के बारे चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें