Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में वकील पर हमले के बाद आक्रोश, भेलूपुर क्राइम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    वाराणसी में वकील शिव प्रताप सिंह के साथ मारपीट की घटना के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला जज पोर्टिको में प्रदर्शन हुआ। वकीलों ने आरोपी इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया को गिरफ्तार करने की मांग की और चेतावनी दी कि गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज होगा।

    Hero Image
    इस घटना के विरोध में वकील पूरे दिन न्यायिक कार्य से दूर रहे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर बीते शनिवार की रात वकील शिव प्रताप सिंह के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की घटना को लेकर सोमवार को दीवानी कचहरी के वकील आक्रोशित दिखे। घटना के विरोध में सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने जिला जज पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग थी कि आरोपित इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया को शीघ्र गिरफ्तार जेल भेजा जाए। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वकीलों ने इस घटना के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।

    यह भी पढ़ें GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित

    बता दें कि शनिवार की रात करीब आठ बजे लक्ष्मी कुंड स्थित मंदिर में दर्शन कर शिव प्रताप सिंह पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रथयात्रा चौराहे पर जाम छुड़ाने के दौरान वकील शिव प्रताप सिंह के साथ इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया के बीच विवाद हो गया। इसपर इंस्पेक्टर ने शिव प्रताप सिंह की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। रक्तरंजित स्थिति में शिव प्रताप सिंह को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

    इस घटना को लेकर सोमवार को कचहरी खुलते ही सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन पर काफी संख्या में वकील एकत्रित हो गए। बार सभागार में बनारस व सेंट्रल बार की संयुक्त रुप से हुई बैठक में वकीलों ने पुलिसकर्मियों द्वारा आये दिन वकीलों के साथ अमर्यादित आचरण को लेकर नाराजगी जाहिर की। शासन द्वारा इनपर कोई अंकूश नहीं लगाए जाने से क्षुब्ध नजर आए। बैठक में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'

    तत्पश्चात् वकीलों ने कचहरी परिसर में पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया और इस क्रम में जिला जज की पोर्टिको में धरना पर बैठ गए। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश कुमार दुबे, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री द्वय राजेश कुमार गुप्ता व शशांक कुमार श्रीवास्तव के अलावा राघवेंद्र नारायण दुबे, दीपक राय कान्हा, विवेक कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, अरविंद कुमार राय, आशीष सिंह, जय श्री पाठक, अनूप सिंह, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र पंडित, अखिलेश यादव, रोहित मौर्य, अभिषेक चौबे, दीपक सिंह समेत तमाम वकील शामिल रहे।

    चार धाराओं में केस दर्ज

    रथयात्रा चौराहा पर शनिवार रात आठ बजे जाम को छुड़ाने के दौरान कहासुनी के बाद अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह की पिटाई करने के आरोपित इंस्पेक्टर कन्हैया को अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था (डीआइजी) शिवहरि मीणा ने ने निलंबित कर दिया। मारपीट में घायल अधिवक्ता रविवार को दूसरे दिन भी ट्रामा सेंटर में भर्ती रहे। पीड़ित अधिवक्ता की पत्नी शारदा सिंह की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने आराेपित इंस्पेक्टर के खिलाफ जानलेवा हमला समेत चार धाराओं में केस दर्ज किया है।

    यह था पूरा मामला

    शनिवार रात आठ बजे अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह अपनी पत्नी शारदा सिंह के साथ बाइक से लक्ष्मी कुंड स्थित मां लक्ष्मी का दर्शन कर कमच्छा स्थित अपने घर लौट रहे थे। उस समय लगे भीषण जाम को छुड़ाने में भेलूपुर थाना के इंस्पेक्टर क्राइम कन्हैया फोर्स के साथ जाम छुडूाने में जुटे थे। अधिवक्ता शारदा सिंह नो एंट्री के रास्ते घर जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। आरोप है कि इसी विवाद इंस्पेक्टर क्राइम कन्हैया के हमले में अधिवक्ता शिव प्रताप गंभीर घायल हो गए।

    यह भी पढ़ेंVishwakarma Jayanti : वर्ष 2031 से विश्वकर्मा जयंती 17 नहीं 18 सितंबर को मनाई जाएगी, जानें अनोखी वजह