दोस्ती में दगा कर हड़पी कार, 5 लाख लेने के बाद फाइनेंस कंपनी से खिंचवा ली गाड़ी, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहन की शादी में पैसे की जरूरत बता चार पहिया वाहन को 5 लाख रुपये की कीमत में बेचने के बाद फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मदद से रुपये व गाड़ी हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, वाराणसी : बहन की शादी में पैसे की जरूरत बता चार पहिया वाहन को पांच लाख रुपये में दोस्त को बेचने के बाद फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मदद से गाड़ी व रुपये हड़पने के मामले में कैंट पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ आरोपों में मुकदमा दर्ज किया।
ज्ञानवापी स्थित मुरली गली, चौक निवासी शिवांक केसरी ने कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सिगरा के सिद्धगिरी बाग निवासी उसके दोस्त अमित सेठ ने 23 नवंबर वर्ष 2021 को अपनी हुंडई आइ 20 फाइनेंस कार को बहन की शादी में पैसे की जरूरत का हवाला देकर पांच लाख में बेच दी।
लोन चुकता होने के बाद वाहन ट्रांसफर करने की बात तय की। तीन लाख 70 हजार नकद व बाकी चेक के माध्यम से भुगतान करने के बाद आरोपित अमित की नीयत खराब हो गई। आरोपित ने फाइनेंस वाहन को कंपनी के मैनेजर राजेश सिंह से सांठगांठ कर किस्त बकाया होने की बात कहते हुए वाहन को खड़ा करवा लिया।
आरोप है कि फाइनेंस कंपनी ने उक्त वाहन अमित सेठ को दे दिया। वाहन के लिए जब वह अमित के घर पर गया तो गालियां देते हुए उसे अपने अज्ञात साथियों के साथ मारने के लिए दौड़ा लिया। शिवांक ने इस बाबत धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत विभिन्न आरोपों में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।