Varanasi News: जिलास्तरीय चिकित्सालयों में आज से संदिग्ध मरीजों की होगी कोविड जांच, प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश
वाराणसी में कोरोना के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ ने सभी जिला अस्पतालों में कोविड जांच के आदेश दिए हैं। ओपीडी में सर्दी-जुकाम खांसी-बुखार के मरीजों की जांच होगी। अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिले में कोरोना वायरस के केस मिलने के साथ स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने सभी जिलास्तरीय चिकित्सालयों में गुरुवार से कोविड जांच के आदेश दिए हैं। टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट को किया क्रियाशील करते हुए कोरोना प्रोटोकाल जारी कर दी गई है। इसके तहत अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार के संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी बनाने की अपील की।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि जिलास्तरीय चिकित्सालय के साथ सभी नर्सिंग होम, निजी पैथालाजी सेंटर, आइएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन और निजी पैथालाजी एसोसिएशन को पत्र भेजा गया है। अस्पतालों में तत्काल संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच शुरू कराने को कहा गया है। पूर्व के वर्षों की तरह कोविड नियंत्रण प्रणाली सक्रिय की जाएगी।
टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट की सेवाएं तत्काल प्रभाव से सभी अस्पतालों में क्रियाशील की जाएगी। सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार के लक्षणों के साथ आ रहे मरीजों की लक्षणों के आधार पर कोविड जांच की जाएगी। बीएचयू व मंडलीय चिकित्सालय में जांच होगी। अस्पतालों में मास्क व पीपीई किट की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं। सभी आक्सीजन प्लांट क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।