Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood In Kashi : गंगा ने पार क‍िया चेतावनी ब‍िंदु, खतरे के न‍िशान को पार करने को लहरें हुईं आतुर, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। राजघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर 70.28 मीटर तक पहुंच गई है। खतरा बिंदु 71.262 मीटर है जिसे गंगा एक-दो दिन में पार कर सकती है। जलस्‍तर में तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है।

    Hero Image
    वाराणसी में गंगा का जलस्‍तर चेतावनी ब‍िंदु को पार कर चुका है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में गंगा का रुख सोमवार की सुबह से और भी तल्‍ख हो चुका है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा का रुख अब तटवर्ती इलाकों को चेतावनी दे रहा है क‍ि अब गंगा कभी भी चेतावनी ब‍िंंदु को पार करने के बाद कभी भी खतरा ब‍िंंदु को पार कर सकती हैं। जबक‍ि वाराणसी सह‍ित आसपास के ज‍िलों में सुबह से हो रही बरसात की वजह से गंगा के जलस्‍तर में और इजाफे का संकेत है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दोपहर दोपहर दो बजे गंगा का जलस्‍तर दो सेंटीमीटर प्रत‍िघंटे की गत‍ि से बढ़ रहा था। जबक‍ि चेतावनी ब‍िंदु से काफी ऊपर 70.40 मीटर पर गंगा का जलस्‍तर दर्ज क‍िया गया है। अब न‍ि‍चली गल‍ियों और सड़कों पर गंगा की बाढ़ का पानी तेजी से भरने लगा है। यही रुख बना रहा तो गल‍ियों में जल्‍द ही नौका चलने की नौबत आ जाएगी। फ‍िलहाल बाढ़ की वजह से गंगा आरती छत पर हो रही है तो शवदाह स्‍थल भी छत पर हो चुका है।  

    यह भी पढ़ें

    राजघाट स्‍थ‍ित केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी र‍िपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे 2.5 सेंटीमीटर गंगा का जलस्‍तर बढ़ रहा था। जो सुबह चेतावनी ब‍िंंदु 70.262 मीटर को पार करने के बाद अब सुबह आठ बजे तक 70.28 मीटर पर जा पहुंचा है। वहीं वाराणसी में खतरा ब‍िंंदु 71.262 मीटर है, जहां पहुंचने में गंगा को इसी गत‍ि से एक से दो द‍िन के करीब लग सकता है। वहीं सर्वकाल‍िक तौर पर शहर में गंगा का जलस्‍तर अध‍िकतम 73.901 मीटर दर्ज क‍िया जा चुका है। 

    यह भी पढ़ें "जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलि‍स थाने का वीड‍ियो वायरल, दोबारा जेल भेज द‍िया गया, देखें वीड‍ियो...

    वाराणसी में रवि‍वार को आधी रात के बाद गंगा की लहरों ने चेतावनी ब‍िंंदु को पार कर लि‍या था। चेतावनी ब‍िंंदु से अध‍िक गंगा का पानी लगातार ढाई सेंटीमीटर प्रतिघंटे तक बढ़ रहा है। पानी बढ़ने के साथ ही नए और न‍िचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। पानी वरुणा के रास्‍ते पलट प्रवाह से कई न‍िचले मोहल्‍लों में भरने लगा है। बाढ़ की सूरत दोबारा बनने के बाद गंगा में नौकाओं का संचालन भी प्रभाव‍ित हो चुका है। 

    यह भी पढ़ें गंगा घाटों पर पि‍तरों के न‍िम‍ित्‍त तर्पण का जानें काशी में महात्‍म्‍य, चंद्रग्रहण तक का श्राद्ध कर्म पर कोई असर नहीं

    ज‍िला प्रशासन भी अब बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए है और बाढ़ चौकि‍यों पर सतर्कता बरतने के साथ ही बाढ़ प्रभाव‍ितों की मदद की तैयार‍ियों में ज‍िला प्रशासन सक्र‍िय हो चुका है। पूर्वांचल में भदोही, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर और बल‍िया में भी गंगा का रुख अब तल्‍खी की ओर हो चुका है। इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की वजह से लोगों के पलायन का भी दौर एक बार फ‍िर शुरू हो चुका है। बीते सप्‍ताह बल‍िया ज‍िले में दर्जनों मकान गंगा में समा चुके हैं। वहीं अब भी कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में मंडलायुक्त ने नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर लगाई झाड़ू

        

    रव‍िवार को ही खाली कर दिए मकान

    कुछ ही दिनों पहले बाढ़ का पानी उतरा था। लोग साफ-सफाई कर अपने घरों में पहुंच राहत की सांस भी नहीं ले पाए थे कि बाढ़ का पानी चौथी बार सारनाथ के रुप्पनपुर पंचक्रोशी इलाके के दर्जनों मकानों में रविवार की सुबह घुस गया। इससे लोगों ने आनन-फानन मकान खाली कर खाली जगहों पर पालीथिन लगा कर शरण ली। एक बार फिर बाढ़ का खतरा सिर पर सताने लगा है।

    गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से वरुणा नदी के तटीय इलाकों के रुप्पनपुर पंचकोशी क्षेत्र के दर्जनों मकानों में सुबह से पानी भरने लगा। रीमा, ज्योति चौहान, लक्ष्मीना, प्रभावती, पूजा, खुशबू आदि दर्जनों लोगों के मकानों में पानी घुस गया। पानी लगातार बढ़ने से घरों को खाली कर पलायन का क्रम शाम तक जारी रहा। यही स्थिति दीनदयालपुर, सलारपुर, पुलकोहना इलाको में भी देखी गई।

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में एक ही फ्लोटिंग जेटी पर श्रद्धालु बदल सकेंगे कपड़े, कर सकेंगे मां गंगा की पूजा