वाराणसी में दस घंटे की बरसात में शहर हुआ पानी-पानी, 162 मिमी तक बरसात से शहर त्रस्त, देखें वीडियो...
वाराणसी में इस बार मानसून की औसत से अधिक बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार रात से सुबह तक 162 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया। जल निकासी की धीमी गति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मानसून इस बार वाराणसी पर कुछ अधिक ही मेहरबान नजर आ रहा है। औसत से अधिक बरसात वाराणसी में अब तक हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे के बाद से बादलों ने जो बारिश शुरू की वह सुबह करीब सात बजे तक रह रहकर जारी रही।
#Varanasi में रात भर हुई बरसात में सड़कें पानी पानी हो चुकी हैं। pic.twitter.com/hfCW1T4nQi
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 23, 2025
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान वाराणसी में कुल 162.0 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। रात से सुबह तक हुई बरसात की वजह से सड़क और निचले इलाके पानी पानी होते रहे। जल निकासी की सुस्त गति की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर आम जनता तक पानी में घुसकर जाने को विवश नजर आई। सुबह से दोपहर तक जलजमाव की स्थिति ने लोगों को भारी दुश्वारी दी है।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी का पत्नी सहित मऊ में मार्ग दुर्घटना में निधन
#Varanasi में रात भर बरसात के बाद सुबह हुई तो सड़कें इस तरह नजर आईं। pic.twitter.com/e5BROOalxe
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 23, 2025
बारिश में सड़क पर जलजमाव आपको आम बात लगती होगी लेकिन मानसून ने दावों की हकीकत को बयां कर ही दिया है। बारिश के पहले नालों की सफाई को लेकर बातें कही गई लेकिन हाल ये बता रहे हैं कि हुआ शायद कुछ भी नहीं है। सड़क पर बारिश के बाद जलजमाव है और जनता भी इसी के बीच से गुजरने को विवश है। नाले की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है जिससे लोग बहुत ही परेशान है और नाले के पानी कहीं से निकासी नहीं है इसे लेकर शिकायत भी की गई लेकिन आज भी हालात ज्यों के त्यों हैं।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई
#varanasi में भारी बरसात के बाद सड़कें कुछ इस तरह नजर आईं। pic.twitter.com/7fSPShADWL
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 23, 2025
जल जमाव वाले क्षेत्र में रहने वाले बताते हैं कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है और सड़क पर जमा पानी सीवर का है। इससे बीमारी का डर लोगों को सता रहा है और किनारे के दुकानदार ये कह रहे हैं कि इसकी वजह से कस्टमर दुकान पर आना छोड़ दिए हैं क्योंकि इतना बदबू और मच्छर इस पानी में है कि कोई भी ग्राहक दूकान पर नहीं चढ़ते है। मानसून के आते ही समस्याओं का अंबार ये संकेत है कि विभागों को सचेत होना चाहिए। जनता मांग कर रही है कि नगर निगम समस्या का जल्द निस्तारण करे ताकि बारिश में राहत मिल सके। मगर प्रशासन है कि उसी रास्ते से गुजरने के बाद भी रास्ते को दुरुस्त करने से परहेज रखती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।