Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मोदी से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मिली मजबूती, कही यह बात...

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भारत द्वारा मॉरीशस को दी जा रही सहायता और विशेषज्ञता की सराहना की।

    Hero Image
    मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की मोदी से मुलाकात।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अपने तीन द‍िवसीय काशी प्रवास के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम ने गुरुवार को दोपहर में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्वि‍पक्षीय बैठक की ओर आपसी समझौतों पर हस्‍ताक्षर क‍िए। इस दौरान उन्‍होंने द्वि‍पक्षीय बैठक को संबोध‍ित क‍िया और दोनों देशों के आपसी संबंधों पर अपने व‍िचार रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉरीशस के प्रधान मंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा क‍ि हमारे आगमन के बाद से मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति जो उदार शिष्टाचार हमें प्रदान किया गया है, उसके लिए मैं आपको, प्रधान मंत्री और आपकी सरकार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वाराणसी में उतरने पर, मैं और मेरी पत्नी दोनों उस स्वागत से आश्चर्यचकित थे जो हमें मिला। मेरा मानना ​​​​है कि किसी अन्य प्रधानमंत्री को कभी ऐसा नहीं मिला। मुझे खुशी है कि यह आपके निर्वाचन क्षेत्र में है। मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने गए हैं। यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है।

    यह भी पढ़ें PM Modi in Varanasi Live update : भारत और मॉरीशस सिर्फ सहयोगी नहीं, बल्कि एक परिवार हैं : नरेन्‍द्र मोदी, देखें वीड‍ियो...

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि भारत, अपनी विभिन्न सरकारों के माध्यम से, मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में उसके साथ रहा है। हमें राष्ट्रीय विकास के प्रमुख क्षेत्रों में भारत की उदार सहायता और विशेषज्ञता से लाभ हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और समुद्री सुरक्षा शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। इन क्षेत्रों में भारत का समय पर समर्थन मॉरीशस के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में एक ठोस अंतर बना रहा है... जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, यह एक विशेष आर्थिक पैकेज है, शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दी जाएगी। आयुर्वेदिक केंद्र भी एक असाधारण केंद्र होगा, आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, प्रधान मंत्री जी।

    यह भी पढ़ेंभारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्र‍ियों के बीच वाराणसी में हुए महत्‍वपूर्ण समझाैते, 10 प्वाइंट्स में समझें- क्या कुछ मिला

    प्रधान मंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने बताया क‍ि जिन मुद्दों पर हमने चर्चा की, उनमें दोहरा कराधान बचाव संधि भी शामिल है, जिसमें हमें लगता है कि सुधार किया जा सकता है, लेकिन हम देखेंगे कि चीजें कैसे होती हैं। हमारी पुलिस प्रशिक्षण के लिए भारत आती है, लेकिन हम पूरी संरचना को देखना चाहते हैं... हमें भारत से तकनीकी सहयोग की आवश्यकता है। हमें निगरानी की आवश्यकता है। हमारे पास निगरानी की क्षमता नहीं है। साथ ही, हम डिएगो गार्सिया सहित चागोस का दौरा करके वहां अपना झंडा लगाना चाहते हैं। हम एक जहाज चाहते थे। ब्रिटिश ने हमें पेशकश की, लेकिन हमने कहा कि हम भारत से एक लेना पसंद करेंगे क्योंकि प्रतीकात्मक रूप से यह बेहतर होगा।

    बताया क‍ि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया है और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे...इस यात्रा ने पुष्टि की है कि मॉरीशस और भारत के बीच संबंध केवल इतिहास या भूगोल से नहीं, बल्कि साझा मूल्यों, एक समान दृष्टिकोण और स्थायी मित्रता से परिभाषित होते हैं...।"

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में विदेश सचिव ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात, आपसी साझेदारी पर हुई चर्चा