वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई
वाराणसी में बारिश के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। महेशपुर क्षेत्र में सड़क धंसने से एक पिकअप पानी में डूब गई जिसे क्रेन से निकाला गया। शिवपुर क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति है जहां सीवेज मरम्मत के बिना सड़क बनाई गई। पिछले साल सिगरा भेलूपुर मार्ग पर भी सड़क धंसने से यातायात बाधित हुआ था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर की सड़कों की बदतर स्थिति की पड़ताल इन दिनों बारिश कर रही है। बीते माह की शुरुआत में ही मानसून की शुरुआत होते ही सड़कों की हालत सामने आने लगी थी। शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी के सामने शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवागमन रोका था। पीडब्ल्यूडी ने बिना सीवेज मरम्मत के ऊपर से बालू भरकर सड़क को चालू कर दिया था।
अब शनिवार को महेशपुर क्षेत्र स्थित सड़क अचानक धसने की वजह से पिकअप पानी भरी सड़क पर पूरी तरह से डूग गई। पिकअप के आधा से अधिक धंसी सड़क में डूबने की वजह से आनन फानन क्रेन मंगाकर उसे बाहर निकालने का यत्न किया गया। हालांकि वाहन चालक किसी तरह से जान बचाने में सफल हो गया था।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी का पत्नी सहित मऊ में मार्ग दुर्घटना में निधन
शहर में सड़क धंसने की वजह से हादसे या सड़क के बाधित होने की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। बीते साल सिगरा भेलूपुर मार्ग पर चौराहे के पास सड़क धंसने की वजह से यातायात बाधित हुआ था। सड़कों की चमक दमक के नीचे बदहाली पनपती रहती है और सड़क धंसने के बाद चुनौती झांकने लगती है। कुछ यही हाल महेशपुर क्षेत्र स्थित सड़क का शनिवार को सामने आया।
महेशपुर बौलिया में सिक्सलेन निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को अहरौरा से भूसा लादकर आ रही एक पिकअप सर्विस रोड पर धंस गई। लोगों का आरोप है कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण सर्विस रोड पर आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया गया कि चौड़ीकरण के चलते डिवाइडर बंद कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को मात्र 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए करीब दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दस घंटे की बरसात में शहर हुआ पानी-पानी, 162 मिमी तक बरसात से शहर त्रस्त
इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के जेई जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिक्सलेन मार्ग के निर्माण के कारण सर्विस रोड अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है और विभिन्न स्थानों पर इसे अस्थायी रूप से ब्लाक किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा बंद किए गए रास्तों को कुछ लोग स्वयं खोल देते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि, जल्द ही सर्विस रोड का निर्माण पूरा कर लोगों को सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।