Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Crime: बस से लखनऊ भेजी जा रही 278 किलो चांदी संग दो गिरफ्तार, पुलिस दस रुपये के नोट से खोलेगी हवाले का राज

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:40 PM (IST)

    वाराणसी पुलिस ने काशी डिपो की बस से 278.59 किलो चांदी बरामद की जिसकी कीमत लगभग पौने तीन करोड़ बताई जा रही है। चंदौली के सौरभ तिवारी और वाराणसी के राजा सेठ को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि चौक के एक व्यक्ति ने चांदी उपलब्ध कराई थी।

    Hero Image
    Varansi News: बस से लखनऊ भेजी जा रही 278 किलो चांदी संग दो गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस ने बुधवार को काशी डिपो की बस से लखनऊ भेजी जा रही 278.59 किलो चांदी बरामद की। चांदी भरी बोरियां लेकर पहुंचे चंदौली के सौरभ तिवारी व वाराणसी के राजा सेठ को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों युवकों ने खुद को कैरियर बताते हुए जानकारी दी कि वाराणसी के चौक के एक व्यक्ति ने चांदी उपलब्ध कराई है, जिसे वह जानते नहीं।

    पूछताछ में ठोस सुबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने आयकर टीम को बुला लिया, जिसके बाद उन्होंने अपने एंगल से जांच शुरू कर दी। बताया कि बोरियों में जेवरात, सिक्के, सिल्ली थे। बरामद चांदी की कीमत लगभग पौने तीन करोड़ बताई जा रही है।

    बस यात्री ने समझी जिम्मेदारी, रोडवेज कंट्रोल को दी सूचना 

    डीसीपी सरवणन टी व एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि काशी डिपो की बस गोलगड्डा अड्डे से लखनऊ जा रही थी। उसी समय दो युवक 12 बोरियों में चांदी लेकर पहुंचे। बस के परिचालक ने बोरियां सीट के अंदर रखवा दीं। दोनों युवकों ने इसका वीडियो बनाया।

    यह सब बस में सवार एक यात्री को संदिग्ध लगा तो उसने रोडवेज कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन अवगत हुआ तो आदमपुर पुलिस ने छापेमारी कर चांदी बरामद की।

    ‘10 रुपये’ के नोट की फोटो से खुलेगा हवाला का राज 

    पकड़े गए युवकों में एक के मोबाइल में ‘10 रुपये’ के नोट का फोटो खींचकर किसी ने वाट्सएप पर भेजा। जिस नंबर से वाट्सएप आया है, पुलिस उसे ट्रेस कर रही।

    पुलिस को आशंका है कि ‘10 रुपये’ की चाबी से हवाला का ताला खुल सकता है। संभावना है कि वाट्सएप पर ‘10 रुपये’ का नोट दिखाने पर ही लखनऊ में चांदी की आपूर्ति की जानी थी।