Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमानियाई छात्रा का वाराणसी में ह‍िंदू रीत‍ि से हुआ अंतिम संस्कार, मणिकर्णिका घाट पर मां ने दी मुखाग्नि

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    वाराणसी में मंगलवार की दोपहर बाद रोमानियाई छात्रा फिलिपा फ्रांसिस्का का मणिकर्णिका घाट पर पर‍िजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के आने के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार हुआ। दोस्तों ने बताया कि फिलिपा की हिन्दू धर्म में रुचि थी जिसके कारण मां ने वैदिक रीति से मुखाग्नि दी।

    Hero Image
    बीते गुरुवार की रात फिलिपा अपने किराए के कमरे में मृत पाई गई थीं।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीते द‍िनों रोमान‍िया न‍िवासी बीएचयू की छात्रा का अंत‍िम संस्‍कार मंगलवार को मण‍िकर्ण‍िका घाट पर हुआ। दरअसल रोमानिया की फिलिपा फ्रांसिस्का का न‍िधन होने के बाद पर‍ि‍जनों का इंतजार क‍िया जा रहा था।

    वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर विदेशी छात्रा का अंतिम संस्कार होने की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर उमड़ी। रोमानिया की फ्रांसिस्का, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ाई कर रही थी, उसकी मौत की जानकारी के बाद से ही मौत की वजहों पर क्षेत्र में चर्चा हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह गढ़वासी टोला क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उसकी माँ और पिता और मित्र अमृतसर से वाराणसी पहुंचे। मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान, माँ सोलंग ने अपनी बेटी को मुखाग्नि दी। इस दौरान माता-पिता की आंखें नम थीं और मित्र गुरपीत सिंह काफी दुखी था। मणिकर्णिका घाट पर शवदाह हिंदू रीति-रिवाज से किया गया।

    पर‍िजनों के आने के बाद मंगलवार को मणिकर्णिका घाट पर ह‍िंंदू रीत‍ि र‍िवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार क‍िया गया। इस दौरान माता प‍िता और दोस्त भी घाट पर मौजूद रहे। फ्रांसिस्का का शव मणिकर्णिका द्वार पर पहुंचा तो पर‍िजन और म‍ित्र भी भावुक नजर आए। दरअसल कुछ दिनों पहले कमरे पड़ा शव अचानक चर्चा में आ गया। दरअसल चौक थाना क्षेत्र के एक किराए के कमरे में वह रह रही थी जहां रात को दोस्‍त म‍िलने के ल‍िए पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला।

    यह भी पढ़ें GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बाराती तक लाखों की होगी बचत, शादी के खर्च का बदला हुआ गण‍ित समझें

    वहीं रात में पुल‍िस को सूचना दी गई तो पुल‍िस ने दरवाजा खोलने के बाद व‍िध‍िक कार्रवाई शुरू की।उनकी मां सोलंग ने वैद‍िक रीत‍ि र‍िवाजों के साथ बेटी को मुखाग्नि दी ताे काफी भावुक नजर आईं। वहीं पंजाब से आए गुरमीत सिंह ने बताया क‍ि वह उनकी दोस्‍त थीं और वह लंबे समय से पर‍िचि‍त थे। हादसे की जानकारी होने के बाद वह भी पर‍िजनों के साथ मुखाग्‍न‍ि कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे। 

    यह भी पढ़ें BHU में विदेशी शोध छात्रा की संदिग्ध हाल में मौत, रात में मणिकर्णिका घाट पर बैठती थी साधकों के बीच

    यह था मामला

    बीते गुरुवार की देर रात करीब 11:45 बजे वाराणसी पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही हैं। सूचना पर चौक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर देखा तो फिलिप अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं।

    इसके बाद जांच के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजने के साथ ही पर‍िजनों को सूच‍ि‍त क‍िया गया था। पर‍िजनों के आने के बाद शव का अंत‍िम संस्‍कार मंगलवार को क‍िया गया। बेटी के शव को मां ने हि‍ंंदू रीत‍ि र‍िवाजों के साथ क‍िया और बताया क‍ि बेटी को हिंंदू धर्म में रुच‍ि थी ल‍िहाजा वैद‍िक परंपराओं के तहत ही बेटी को उन्होंने मुखाग्‍न‍ि दी है। गौरतलब है कि मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार का विशेष महत्व है, और यहाँ पर शवदाह करने से मोक्ष की प्राप्ति मानी जाती है

    यह भी पढ़ेंयह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी