यूपी से कोलकाता के लिए मिलेगी डायरेक्ट Train, वाराणसी के रास्ते गुजरेगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
शारदीय नवरात्र दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ और कोलकाता के बीच एक विशेष ट्रेन चलेगी जो वाराणसी से होकर गुजरेगी। कोलकाता-लखनऊ स्पेशल 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी वहीं लखनऊ-कोलकाता स्पेशल 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी। गोरखपुर स्टेशन पर ब्लॉक के कारण पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस को बढ़नी तक बढ़ाया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शारदीय नवरात्र, दीपावली और छठ पूजा सहित पर्व-त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाराणसी के रास्ते आवागमन करेगी। गाड़ी संख्या-03107 कोलकाता-लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से छह नवंबर तक चलेगी।
प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 11.55 बजे रवाना होगी। अगले दिन शुक्रवार को शाम 5.25 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी। आंशिक ठहराव लेकर लखनऊ प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-03108 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल ट्रेन चार अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलाई जाएगी।
यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 1.40 बजे बनकर चलेगी। उसी दिन सुबह 6.45 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी। यहां से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी।
बढ़नी तक जाएगी पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।