Varanasi Top 10 News 11September 2025 : मॉरीशस और भारत में अहम समझौते, उठा डिएगो गार्सिया का मुद्दा, परोसा बनारसी जायका सहित पढ़ें टाप 10 खबरें
Varanasi top 10 news today प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम की द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी करेंसी में कारोबार की सहमति बनी। दूसरी ओर डिएगो गार्सिया में अमेरिकी सैन्य बलों की मौजूदगी का मामला उन्होंने बैठक के दौरान उठाया। इसके साथ भारत से सहयोग की अपेक्षा भी की।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today: काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी संग द्विपक्षीय बैठक की और कई अहम बिंंदुओं पर समझौते भी किए गए। वहीं शाम को पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती भी देखते पहुंचे।
इसके साथ ही वाराणसी में विदेश सचिव ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात, काशी में मॉरीशस के पीएम ने उठाया डिएगो गार्सिया का मुद्दा, पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को परोसा खास बनारसी मध्याह्न भोजन, स्थानीय मुद्रा में कारोबार से टूटेगा डॉलर का वर्चस्व, भारत व मारीशस में और प्रगाढ़ होंगे औद्योगिक रिश्ते, सीवर के दूषित पानी से बनी दवा लौटाएगी एंटीबायोटिक की क्षमता, UP में AI ने पकड़ी मतदाता लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी और गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज में घायल युवक की मौत आदि खबरें गुरुवार को खूब चर्चा में रहीं।
क्लिक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -
- वाराणसी : काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को मिली। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों के प्रमुखों ने संबोधित कर बैठक को लेकर बयान भी जारी किया। वहीं दोपहर बाद बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इसके बाद दोपहर में साझा घोषणा पत्र जारी किया गया। इसके साथ ही प्रेसवार्ता के माध्यम से दोनों देशों के संबंधों को लेकर सवालों का अधिकारियों ने जवाब दिया। वहीं आपसी बैठक के बाद दोनों देशों के प्रमुखों ने ताज होटल में लंच किया तो वहीं साझा वक्तव्य भी इस दौरान जारी हुआ।
एक क्लिक में पढ़ें पहली खबर : PM Modi in Varanasi : बोले मोदी - 'भारत और मॉरीशस सहयोगी नहीं, बल्कि एक परिवार', देखें वीडियो...
- वाराणसी : भारत संग द्विपक्षीय संबंधों पर समझौते के बाद देर शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर घाट पर पहुंचे। काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की तैयारियां दोपहर से ही शुरू हो चुकी थीं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के इंतजार में गंगा आरती का क्रम शुरू हुआ तो आरती स्थल पर भी विशिष्ट साज सज्जा की गई। गंगा आरती के साथ मॉरीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे तो काशी की वैदिक परंपराओं का भी उन्होंने अनुभव किया। वेद पाठी बटुकों की गंगा आरती को देख कर अभिभूत हुए तो वह भी मां गंगा को नमन करते दिखे। अपने पुरखों की भूमि पर परंपराओं को देखा और मनोयोग से सराहा भी।
एक क्लिक में पढ़ें दूसरी खबर : काशी में गंगा आरती में शामिल हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री, हाथ जोड़ प्रभु का किया स्मरण
- वाराणसी : काशी में ताज होटल में पीएम नरेन्द्र मोदी संग मुलाकात के पूर्व भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मॉरीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच पारस्परिक संबंधों को लेकर भी विमर्श हुआ। इस दौरान दोनों के बीच बहुआयामी साझेदारी पर चर्चा हुई। वहीं आपसी साझा इतिहास, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर आधारित उन्नत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में प्रतिबद्धता की पुष्टि भी हुई। विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रवक्तता रणधीर जायसवाल ने इस बाबत गुरुवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर आधिकारिक जानकारी साझा की।
एक क्लिक में पढ़ें तीसरी खबर : वाराणसी में विदेश सचिव ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात, आपसी साझेदारी पर हुई चर्चा
- वाराणसी : काशी गुरुवार को बड़ा वैश्विक रणनीतिक केंद्र भी बना नजर आया जब वाराणसी में मॉरीशस के पीएम ने डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीपसमूह पर अपनी बात कही। दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़ा यह विवाद लंबे समय से मॉरीशस ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी चिंंता का विषय रहा है। अमेरिका के टैरिफ को लेकर भारत से विवाद के बीच अमेरिका के अवैध कब्जे को लेकर भी काशी में उठे सवालों से अमेरिकी रणनीतिकार भी बेचैन होंगे। दरअसल यहां पर चीन की भी रणनीतिक नजर बनी हुई है। भारत को यहां पर रणनीतिक बढ़त मिली तो समुद्र में ही नहीं बल्कि दुश्मन देशों पर भी भारत को बड़ी बढ़त हासिल हो जाएगी।
एक क्लिक में पढ़ें चौथी खबर : काशी में मॉरीशस के पीएम ने उठाया डिएगो गार्सिया का मुद्दा, भारत से मांगा सहयोग, बढ़ेगी अमेरिका ब्रिटेन की बेचैनी
- वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में ताज होटल में दिए गए मध्याह्न भोज में विदेशी मित्रों के स्वाद का जहां ध्यान रखा गया वहीं बनारसी जायके की सुवास भी टेबल पर बिखरी और सुस्वादु बनारसी जायका भी विदेशी मेहमानों ने खूब पसंद किया। दरअसल गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी मेजबान की भूमिका में नजर आए। उनके द्वारा डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और श्रीमती वीणा राम गुलाम के सम्मान में मध्याह्न भोज में जो मीनू परोसा गया वह खांटी भारतीय और बनारसी जायके से भरपूर था।
एक क्लिक में पढ़ें पांचवीं खबर : पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को परोसा खास बनारसी मध्याह्न भोजन, जायके ने मोहा विदेशियों का मन
- वाराणसी : मॉरीशस के साथ भारत की काशी में द्विपक्षीय बैठक में एक अहम फैसला स्थानीय मुद्रा में कारोबार रहा है। इस फैसले के बाद अब वैश्विक कारोबार में आपसी मुद्रा में ही लेन देन शुरू होगा। इसकी वजह से अब दोनों देशों के कारोबार में डालर का वर्चस्व टूट गया है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भारत-मारीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता ने देश- दुनिया को कई बड़े संदेश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-मारीशस के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मारीशस सिर्फ भागीदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। पिछले साल मारीशस में यूपीआइ और रुपे कार्ड लांच किए गए थे। अब हम लोकल करेंसी में व्यापार को सक्षम करने की दिशा में काम करेंगे।
एक क्लिक में पढ़ें छठवीं खबर : काशी में भारत-मॉरीशस का ऐतिहासिक फैसला, स्थानीय मुद्रा में कारोबार से टूटेगा डॉलर का वर्चस्व
- वाराणसी : भारत मारीशस का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है और मारीशस सिंगापुर के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा एफडीआइ स्रोत भी है। मारीशस और भारत का संबंध केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक रिश्ता है, जो सांस्कृतिक, एतिहासिक और मानवीय मूल्यों से जुड़ा है। साथ ही आज हम लोग एक ही मंच पर इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि हम लोग उन संभावनाओ पर चर्चा कर सके जिससे भारत और मारीशस के व्यापार और उद्योग में कैसे और ज्यादा समन्वय स्थापित करके आगे ले जा सकते हैं। यह आइआइए के महासचिव दीपक बजाज द्वारा होटल रमाडा, वाराणसी में आयोजित भारत मारीशस व्यापार बैठक में मारीशस से आये प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा गया।
एक क्लिक में पढ़ें सातवीं खबर : भारत व मारीशस में और प्रगाढ़ होंगे औद्योगिक रिश्ते, काशी में उद्यमियों से चर्चा संग रखी नींव
- वाराणसी : एंटीबायोटिक दवाएं बीमारियों से बचाव करती हैं, लेकिन इनका अधिक उपयोग उनकी प्रभावशीलता को कम कर देता है। इससे मरीज लंबे समय तक परेशान रहते हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रो. गोपालनाथ और उनकी टीम ने दो साल के शोध में सीवर के दूषित पानी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से बैक्टीरियोफेज दवा तैयार की है। यह दवा निष्क्रिय हो चुकी एंटीबायोटिक की ताकत वापस ला रही है। प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि इस दवा का लैब में चूहों और 15 मरीजों पर सफल परीक्षण हुआ है। सर सुंदरलाल अस्पताल में इसे अपनाने की तैयारी में है और देश के कई चिकित्सा संस्थान इसकी मांग कर रहे हैं।
एक क्लिक में पढ़ें आठवीं खबर : सीवर के दूषित पानी से बनी दवा लौटाएगी एंटीबायोटिक की क्षमता, बीएचयू के चिकित्सा विज्ञानियों ने सुझाया रास्ता
- भदोही : चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) के विरोध चल ही रहा है कि यूपी में भी मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां सामने आने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचस्थानीय मतदाता सूची की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) से जांच कराई तो प्रदेश के हर जिले में डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सामने आए। भदोही जिले में 10.93 लाख मतदाताओं में से 2.34 लाख मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका मतदाता सूची में एक ही नाम दो स्थानों पर है। इन मतदाताओं का 29 सितंबर तक सत्यापन होना है। इसके लिए 701 बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) गांव-गांव वहां की मतदाता सूची से मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं।
एक क्लिक में पढ़ें नौवीं खबर : UP में AI ने पकड़ी मतदाता लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, लाखों डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन शुरू
- गाजीपुर: गांव गठिया में बिना पड़ोसी किसान के खेत में बिजली के खंभे लगाने के विरोध में धरना दे रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज में घायल सीताराम उपाध्याय निवासी रुकन्दीपुर की मौत हो गई। मध्यरात के बाद हुए घटनाक्रम में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की जिसमें करीब आठ से दस लोगों को चोटें आईं है। वहीं सुबह सतीश उपाध्याय की मौत के बाद घर के पास लोगों की भीड़ जुटी और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया।
एक क्लिक में पढ़ें दसवीं खबर : गाजीपुर में बिजली के खंभे पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में घायल युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।