Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी ट्रैफिक पुलिस का नया प्रयोग, रॉन्ग साइड चलने वालों पर टायर किलर का वार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    वाराणसी में रॉन्ग साइड ड्राइविंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। फुलवरिया ओवरब्रिज पर टायर किलर लगाए गए हैं जो गलत दिशा में आने वाले वाहनों के टायर पंक्चर कर देंगे। पहले जर्सी बैरियर और चालान जैसे उपाय विफल रहे थे। यातायात को सुचारू करने के लिए शहर में 86 कट बंद किए गए।

    Hero Image
    रांग साइड जाने की गलती न करना, लगाए गए टायर किलर।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रांग साइड जाने वालों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब सख्त कदम उठाया है। सड़कों पर टायर किलर लगाए गए हैं जो रांग साइड जाने वाले वाहनों का टायर ब्रस्ट कर देंगे। इसका इस्तेमाल पहली बार वाराणसी की सड़कों पर किया गया है। रांग साइड चलने वालों को रोकने के हर उपाय नाकाम होने पर टायर ब्रस्टर लगाया गया है। इससे अब कोई भी जैसे गलत द‍िशा में जाएगा नुकीले लोहे के टायर ब्रस्‍टर टायर को फाड़ देंगे। ल‍िहाजा वाहन चालक इन द‍िशाओं ने न ही चलें तो ठीक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके ल‍िए यातायात व‍िभाग की ओर से पर्याप्‍त बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को चेतावी दी जा रही है। इसके बाद भी वाहन चालक अगर नहीं चेते तो उनके वाहन को नुकसान पहुंचना तय है। शहर में ऐसा पहली बार क‍िया जा रहा है। जबक‍ि अन्‍य महानगरों में यातायात को दुरुस्‍त करने के ल‍िए टायर ब्रस्‍टर पहले से ही लगे हैं। बनारस में एक वाहन के गतल द‍िशा से आने से लंबा जाम लगने की वजह से इसे दुरुस्‍त करने की लंबे समय से मांग चल रही थी जो अब पूरी हो गई है। 

    यह भी पढ़ें Vishwakarma Jayanti : वर्ष 2031 से विश्वकर्मा जयंती 17 नहीं 18 सितंबर को मनाई जाएगी, जानें अनोखी वजह

    एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्र के अनुसार सेंट्रल जेल से फुलवरिया-लहरतारा जाने वाले मार्ग वाहनों का काफी दबाव है। इसके बावजूद चार पहिया तथा दो पहिया वाहन फुलवरिया ओवर ब्रिज तिराहा से दाहिने मुड़कर बउलिया तिराहा की तरफ जाते थे। इससे ओवरब्रिज पर आये दिन जाम लग जाता था। रांग साइड जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए जर्सी बैरियर व मोबाइल बैरियर लगाया गया था। वाहनों का चालान भी किया जा रहा था लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था।

    इसके बाद फुलवरिया ओवरब्रिज तिराहा पर टायर किलर (टायर ब्रस्टर) प्रयोग के तौर पर लगवाया गया है। अब ऐसे वाहन जो फुलवरिया ओवरब्रिज से बउलिया तिराहे की तरफ से जाकर रांग साइड जाने का प्रयास करेंगे उनके टायर ब्रस्ट हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ेंमोतीलाल ओसवाल में आनलाइन ट्रेडिंग के बहाने दो लोगों से 58 लाख की साइबर ठगी

    नियमों के मुताबिक सेंट्रल जेल तिराहे से बउलिया, मोहनसराय, प्रयागराज, मीरजापुर आदि स्थानों पर जाने के लिए फुलवरिया ओवरब्रिज तिराहा से लहरतारा चौराहा होते हुए दाहिने तरफ मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा सड़कों चलने वाले वाहनों की गति में बाधा बनने वाले 86 कट को बंद कराया गया है। पांडेयपुर, इंग्लिशिया लाइन, कचहरी, मछली मंडी पर आटो के लिए लेन बनाया गया है।

    मलदहिया चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वालों का चालान सिटी कमांड सेंटर के जरिए किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के 93 स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाए गए हैं। राजघाट पर लगने वाले जाम को खत्म कराने के लिए नमोघाट से भैंसासुर घाट को वन-वे किया गया है। भदऊ चुंगी रेलवे डाट पुल से होते हुए नमोघाट जाने वाले वाहन वापसी में भैसासुर घाट होते हुए सड़क पर आएंगे।

    यह भी पढ़ें नवरात्र में झूमकर बरसेंगे बादल, पूर्वांचल से मानसून की पखवारे भर में शुरू होगी व‍िदायी