Varanasi Weather Today: दो दिन और गिरेगा तापमान, फिर हो जाएगा स्थिर; IMD ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी में तापमान लगातार गिर रहा है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों में तापमान में और गि ...और पढ़ें

यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र नहीं होने तथा ठंड एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में हल्की गिरावट का क्रम जारी है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि यह गिरावट दो दिन और जारी रह सकती है। इसके बाद तापमान स्थिर होगा और फिर दो-तीन दिनों तक इसमें हल्की क्रमिक वृद्धि होगी। तापमान बढ़ने के साथ ही कोहरे के घनत्व में भी थोड़ी कमी आनेएगी और भोर के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है।
हालांकि कहीं-कहीं दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद दिन में धुंध बनी रह सकती है। इस तरह मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम अभी इस सप्ताह ऐसे ही चलते रहने की संभावना है। मंगलवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में हल्का कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर दृश्यता 400 मीटर तक पहुंच गई थी।
उत्तरी-पश्चिमी हवा के चलते तीन दिनों में बाबतपुर क्षेत्र में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तो न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मंगलवार को वहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे 26 तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर बीएचयू क्षेत्र में तीन दिनों में अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है।
यह भी पढ़ें- Varanasi-Saharanpur Train: 28 नवंबर से चलेगी वाराणसी-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग
मंगलवार को इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे 27.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री नीचे 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुष्क पछुआ हवा के चलते आर्द्रता में 11 प्रतिशत की कमी आई है।
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ इधर पहुंच सकता है, उसके प्रभाव से एक बार फिर तापमान में गिरावट शुरू होगी, संभव है कि उसके बाद पश्चिमी विक्षोभों का क्रम शुरू हो, तो ठंड में निरंतर वृद्धि की संभावना बढ़ जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।