Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पहुंचे काशी, विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा में द‍िए न‍िर्देश, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर विकास कार्यों कानून व्यवस्था और बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण कि‍या। पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा ल‍िया। उन्‍होंने 11 सितंबर को मारीशस के प्रधानमंत्री के काशी आगमन और द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों पर भी चर्चा भी की।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने वाराणसी में परियोजनाओं की हकीकत को परखा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम को काशी पहुंचे। सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मंदि‍र में दर्शन पूजन करने भी पहुंचे। इसके अलावा बाढ़ राहत शिविर और राहत सामग्री के वितरण को लेकर भी उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों से पर‍िचर्चा की। कालभैरव व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर उन्‍होंने बनारस के व‍िकास को भी परखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो :  

    प्रोटोकाल के मुताबिक प्रतापगढ़ से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से चलकर शाम पांच बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद कार से सर्किट आएंगे और यहां अधिकारियों के साथ विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 11 सितंबर को मारीशस के प्रधानमंत्री के काशी आगमन और भारत-मारीशस द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी पर भी चर्चा की।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में चेतावनी बिंदु को पार कर गंगा का जलस्तर बढ़ा खतरे के निशान की तरफ

    इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन भी संभावित है। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद काल भैरव व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे और दर्शन पूजन की। तत्पश्चात, बाढ़ राहत केंद्र पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही शरणार्थियों को राहत सामग्री का वितरण भी क‍िया।

    देखें वीड‍ियो

    मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित परियोजनाओं की जमीनी स्थिति को भी परखा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री रोपवे, रामनगर में नवनिर्मित वृद्धा आश्रम समेत अन्य परियोजनाओं की जमीनी स्थिति देख सकते हैं। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन शनिवार की सुबह यहां से प्रस्थान करेंगे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    माना जा रहा है क‍ि स‍ितंबर माह में एक बार फ‍िर पीएम नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। पीएम के आगमन के पूर्व काशी में व‍िकास योजनाओं को लेकर भी प्रशासन‍िक स्‍तर पर तैयार‍ियों का क्रम जारी है। सीएम का यह दौरा काशी के एक बार फ‍िर मारीशस के प्रधानमंत्री की मेजबानी की तैयारी को जांचने के ल‍िए होने की बात कही जा रही है।

    दूसरी ओर पीएम के शहर में व‍िकास योजनाओं के माध्‍यम से शहर की चल रही योजनाओं के धरातल की पड़ताल भी वह करेंगे। इस दौरान अध‍िकारि‍यों से बैठक कर वह योजनाओं के साथ ही शहर की चुनौत‍ियों को लेकर भी आवश्‍यक द‍िशा नि‍र्देश देंगे। प्रशासन‍िक अध‍िकारी उसी अनुरूप अपनी तैयार‍ियों में जुटे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ेंसोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला, एंबुलेंस को क‍िया फोन लेक‍िन नहीं पहुंच सकी, तोड़ द‍िया दम