Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस जिले में धुंध और उमस से लोग पड़ रहे बीमार, अस्पतालों में भीड़
अल्मोड़ा में मौसम बदलने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 600 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं जिससे अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है। उमस और धुंध के कारण लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने और चिकित्सक की सलाह पर दवा लेने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। वर्षा का दौर थमते ही उमस बढ़ने लगी है, वातावरण में चारों और धुंध छा गई है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिससे इन दिनों एकाएक सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अकेले जिला अस्पताल में ही हर दिन औसतन 600 मरीज उपचार वाह्य रोग विभाग में उपचार को पहुंच रहे हैं। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
जून पहले पखवाड़े में अब मौसम का मिजाज बदल गया है। शुरुआती दिनों में जहां वर्षा के चलते ठंड का आभास हो रहा था। वहीं पिछले तीन चार दिन से मौसम एकदम बदल गया है। दिन में उमस शुरू हो गई है। मंगलवार को भी दिन भर धुंध के बीच लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। उमस और धुंध ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। धुंध छाने से आंखों में जलन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
सुबह से ही पर्चा काउंटर से लेकर सर्जन कक्ष, फिजिशियन कक्ष, जांच लैब, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड कक्ष, अस्थि रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ रही। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन धुंध छाने का एक प्रमुख कारण है। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से चिकित्सक की सलाह पर दी दवा लेने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।