Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्‍मोड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी, घर पर पड़ा था शव; दोनों कान से निकल रहा था खून

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 02:47 PM (IST)

    अल्मोड़ा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। महिला अपने घर में मृत पाई गई, जिसके कानों से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image

    गांव में अकेले रहती थी बुजुर्ग महिला गंगा देवी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लाक के सांगण साहु गांव में घर के अंदर बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग की हत्या की आंशक जताई जा रही है। बुजुर्ग के दोनों कानों से खून निकल रहा था। बुजुर्ग के गले का गलोबंद भी गायब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांगण साहु गांव निवासी मोहन की पत्नी गंगा देवी उम्र 60 वर्ष गांव में अकेले रहती थी। उनका बेटा चढ़ीगढ़ में होटल में काम करता है। जबकि पति मोहन सिंह की लमगड़ा में दुकान है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की अपने स्वजन से बात हुई थी। लेकिन शनिवार को कोई बात नहीं हुई।

    काफी देर बाद भी जब बुजुर्ग महिला घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजा उनके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दरवाजा खुला था और बुजुर्ग महिला बिस्तर पर पड़ी थी। उठाने के बाद भी नहीं उठने पर भतीजा अन्य लोगों को लेकर वहां पहुंचा। इसके बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी प्रथमदृष्टया हत्या की आशंक जता रही है।

    एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देवेंद्र पींचा ने मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें- धरी रह गईं तैयारियां: मेहमानों को कार्ड बंटे चुके, अब शादी से पहले युवती प्रेमी संग फरार, सदमे में परिवार

    यह भी पढ़ें- आधी रात को घर में घुसे आठ नकाबपोश, पूर्व फौजी और पत्‍नी को बनाया बंधक; डाली डकैती

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: बच्चे से सिगरेट मंगवाने का विरोध करना पड़ा महंगा, दुकानदार भाइयों ने मां-बेटे को बाल पकड़कर पीटा