Uttarakhand News: रानीखेत देवलीखेत में उफनाए बरसाली नाले में बाइक सवार बहा, मौके पर मौत
रानीखेत के देवलीखेत में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एक बरसाती गधेरा उफान पर आ गया। कुड़कोली गांव के कपिल पंत (35) बाइक से गधेरा पार करते समय बह गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रानीखेत। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तड़के से चल रही मूसलधार वर्षा से बरसाती गधेरे उफान पर हैं। इससे नदियां उफान पर हैं। कुंजगढ नदी के सहायक तितालीखेत व भैंसकुरी गधेरे ने रौद्र रूप ले लिया। तेज प्रवाह में ग्रामीण बाइक समेत बह गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव में श्राद्ध करने गया था कपिल
कुड़कोली गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) निवासी कपिल पंत (35) पुत्र दिनेश चंद्र पंत सोमवार की सुबह देवलीखेत गांव में श्राद्ध करने गया था। वापसी में बिनसर के निकट बहने वाले भैंसकुरी गधेरे को पार करते समय मोटरसाइकिल समेत बह गया। मोटरसाइकिल तो समीप ही फंसकर रुक गई। मगर कपिल तेज पानी के बहाव में दूर तक बह गया।
कपिल का शव किया बरामद
जिस कारण उसकी मौत हो गई। उसका शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए रानीखेत ले जाया जा रहा है। कपिल अपने पीछे रोते बिलखते परिवार को छोड़ गया है।
ये भी पढ़ेंः एसओजी भंग और तीन चौकी प्रभारियों में फेरबदल, कासगंज SP अंकिता शर्मा की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली
ये भी पढ़ेंः कौन हैं ये लड़कियां... जो अचानक से सड़कों पर राहगीरों को रोक कर मांग रही मदद के नाम पर रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।