CM धामी ने लोगों से वर्चुअली बात की, अधिकारियों को निर्देश- जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करें
गरुड़ में तहसील दिवस के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम ने सड़क के गड्ढों की जांच के आदेश दिए जिस पर कांग्रेस कमेटी ने सड़क किनारे क्रैश बैरियर का मुद्दा उठाया। लोनिवि के अभियंताओं को एसडीएम ने फटकार लगाई। कार्यक्रम में बिजली पानी और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी दर्ज की गईं।

जागरण संवाददाता, गरुड़। यहां आयोजित तहसील दिवस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा।
उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्र सड़कों के गड्ढों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस मौके पर 20 शिकायतें दर्ज की गईं। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में वर्चुअली जुड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से सीधा संवाद किया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने कौसानी-बैजनाथ सड़क किनारे लग रहे क्रैश बैरियर का मुद्दा उठाया। मैगड़ीस्टेट के क्षेपं सदस्य गोविंद डसीला ने सड़कों में बने गड्ढों की शिकायत की।
लोनिवि के अभियंता इसका संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। इस पर एसडीएम प्रियंका रानी का पारा चढ़ गया। उन्होंने लोनिवि के अभियंताओं को जमकर लताड़ लगाई और तहसीलदार निशा रानी से गड्ढों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि समस्याएं भी दर्ज की गई।
इस मौके पर दो दिन पूर्व ही आवेदन किए गए स्थायी निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। इस दौरान तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, बीईओ कमलेश्वरी मेहता, रेंजर महेंद्र सिंह गुसाई, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, जिपं सदस्य पिंगलों शारदा देवी, पूर्व जिपं सदस्य गोपाल सिंह किरमोलिया आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।