Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: दिव्यांग प्रमाण पत्र होंगे जारी, भरे जाएंगे वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:42 PM (IST)

    बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग ई-ब्राउज़र तैयार करेगा और जागरूकता अभियान चलाएगा। महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य जांच एनीमिया टीबी कैंसर स्क्रीनिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शिविरों में विशेषज्ञ सेवाएं रक्तदान शिविर दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण और आयुष्मान कार्ड बनेंगे। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा।

    Hero Image
    दिव्यांग प्रमाण पत्र होंगे जारी, भरे जाएंगे वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग ई-ब्राउजर तैयार करेगा। नगर निकायों के वाहनों पर जिंगल्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करेगा। शिक्षा विभाग को स्कूल-कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेगा तथा वृद्धावस्था पेंशन को आवेदन कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। गुरुवार काे कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक में स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल संचालन बनाने के लिए यह दिशा-निर्देश दिए।

    स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिलाओं तथा किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ एनीमिया, टीबी, मुख, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रसवपूर्व परामर्श, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता तथा पोषण संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

    शिविरों में स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य, त्वचा तथा दंत विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही रक्तदान शिविर, दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, आभा आईडी तथा अटल आयुष्मान कार्ड बनेंगे। निक्षय मित्र बढ़ाने पर भी विशेष फोकस रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिला अधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार आदित्य तिवारी आदि उपस्थित थे।

    यहां होंगे आयोजित शिविर

    17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला स्तरीय संस्थानों में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 17 सितंबर को जिला अस्पताल बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ तथा कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से होगा।