Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: चरस के साथ नैनीताल के दो युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:50 PM (IST)

    कपकोट पुलिस ने नैनीताल के दो युवकों को 450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और स्कूटी को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। पुलिस चरस तस्करी के स्रोत की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कपकोट में चरस के साथ पकड़े गए युवक। सौ. पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने नैनीताल के दो युवकों को 450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला किया है। स्कूटी वाहन को सीज कर दिया है।उन्हें न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस नशामुक्ति अभियान पर है। कपकोट पुलिस व एसओजी की टीम चेकिंग पर थी। दणों से 200 मीटर पहले कपकोट की ओर स्कूटी संख्या यूके-04-एएल-7121 की चेकिंग की गई।

    स्कूटी में सवार 23 वर्षीय शाहिल पुत्र दानिश अली निवासी वार्ड नंबर एक, स्नोब्यू मल्लीताल, नैनीताल के पास से 230 ग्राम तथा 21 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र तारा चंद्र निवासी राजमहल कंपाउंड मल्लीताल, नैनीताल के पास से 220 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

    दोनों के पास से कुल 450 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कपकोट थाने लाई। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।

    पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि चरए कहां से ला रहे थे तथा कहां जा रही थी इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।