Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR: उत्तराखंड के सीएम धामी का एसआईआर पर बड़ा ऐलान, कहा- 'बिगड़ने नहीं देंगे डेमोग्राफिक संतुलन'

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 05:04 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही एसआईआर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने जनसांख्यिकीय संरचना को प्रभावित न होने देने की ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में कार्यकर्ताओं से सीएम का संवाद. File

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही एसआइआर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसांख्यिकीय संरचना को किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा स्थायी निवास प्रमाणपत्रों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा फर्जीवाड़े की गुंजाइश न रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की जनता आज भाजपा को सेवा, विकास तथा भरोसे के प्रतीक के रूप में देखती है। जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां भाजपा व एनडीए सरकारें बन रही हैं, क्योंकि जनता अब काम को देखकर वोट कर रही है।

    कहा कि भाजपा का मूल विचार पद नहीं, सेवा है। जन-समस्याओं को समझकर उन पर प्रभावी कार्य करना तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उत्तराखंड के लिए दो एम्स स्थापित होना बड़ी उपलब्धि है। ऋषिकेश के बाद किच्छा में एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा। कहा कि सरकार तथा संगठन मिलकर राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं

    सीएम ने कहा कि यूसीसी नकल विरोधी कानून, 27 हजार युवाओं को रोजगार, एक लाख करोड़ के उद्योगों का निवेश-राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, एप्पल–कीवी मिशन, प्रधानमंत्री मोदी का 16 बार उत्तराखंड आगमन, नीति आयोग में पहला स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर विकास योजनाओं में दूसरा स्थान, खेलों के लिए स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की राज्य के वैश्विक ब्रांडिंग के कारण पर्यटन क्षेत्र में करोड़ों का लाभ प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेट मीडिया आज एक बड़ी चुनौती बन गया है। फर्जी प्रचार तथा नकारात्मकता से दूर रहकर तथ्यपूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचाना जरूरी है। बड़े-बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान करना भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी है।

    जिले की समस्याओं के समाधान की मांग

    विधायक पार्वती दास ने जिले की प्रमुख समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग रखी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति धीमी है, इसमें तेजी लाना जरूरी है। प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए जो निर्णय लिए हैं, उनकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। यह निर्णय आने वाले समय में उत्तराखंड के लिए मिसाल बनेंगे।

    आप रहे कार्यक्रम में उपस्थित

    भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, विाायक सुरेश गढ़िया, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, भूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, बसंती देव, बलवंत भौर्याल, विक्रम शाही, इंद्र सिंह फर्स्वाण, बसंत जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, विशाखा खेतवाल, विवेक तिवारी, पंकज मेहता, दीपक गस्याल, नितिन जोशी, रघुवीर दफौटी, राम सिंह कोरंगा, ब्लाक प्रमुख किशन बोरा, राज कुमार, गोविंद दानू, दीपा आर्या, रेखा गोस्वामी।

    यह भी पढ़ें- SIR in UP: एसआईआर में बेहद जरूरी हैं ये फॉर्म, नए और पुराने दोनों वोटर्स के आएंगे काम

    यह भी पढ़ें- SIR in Prayagraj : अंतिम तिथि का न करें इंतजार, तत्काल जमा करें फार्म, वरना कट जाएगा नाम तो झेलनी होगी परेशानी