Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Dham: सात घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे, विष्णुप्रयाग में दो सौ मीटर मार्ग धंसा

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    चमोली में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे सात घंटे बाधित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। भूस्खलन के कारण भनेरपानी और पागलनाला में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। विष्णुप्रयाग में हाईवे का 200 मीटर हिस्सा धंस गया है जिससे खतरा बना हुआ है। एनएच द्वारा मलबा हटाने के बाद यात्रा फिर से शुरू हो सकी।

    Hero Image
    रात में वर्षा होने से फिर राजमार्ग पर गिरा भरा मलबा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। पीपलकोटी के पास भनेरपानी व पागलनाला में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे सात घंटे बाधित रहा। हाईवे खुलने के बाद बदरीनाथ और हेमकुंड के साथ फूलों की घाटी की यात्रा सुचारू हुई। विष्णुप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे 200 मीटर धंसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भनेरपानी में दो दिनों से बंद हाईवे शुक्रवार रात को सुचारू हो गया था। यहां फंसे वाहनों को पुलिस की देखरेख में निकलवा दिया गया था। लेकिन रात में वर्षा होने से फिर भनेरपानी में भारी मलबा आ गया और हाईवे बाधित हो गया। वहीं पागलनाला में भी मलबा बहकर आने से हाईवे रात में ही बंद हो गया था। सुबह एनएच ने हाईवे से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। पागलनाला में हाईवे 12 बजे और भनेरपानी में 10 बजे सुचारू किया गया।

    हाईवे सुचारू होने के साथ ही बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की यात्रा पर आए यात्रियों व पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई। बदरीनाथ हाईवे विष्णुप्रयाग में 200 मीटर करीब धंस गया है। हालांकि अभी हाईवे के अंदर वाले हिस्से से आवाजाही हो रही है, लेकिन आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है। हाईवे अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से भी कटाव के मुहाने पर है। वहीं जनपद में 18 संपर्क मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हैं।