चमोली में कार और बस की हुई भिड़ंत, 50 मीटर नीचे खाई में गिरा वाहन; दुर्घटना में आठ बराती हो गए घायल
रविवार को चमोली में गैरसैंण के पास एनएच 109 पर एक बस और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार 50 मीटर खाई में गिर गई, जिससे आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गैरसैंण के धुनारघाट के पास हुए सड़क हादसे में घायल महिला।
संवाद सूत्र, जागरण, गैरसैंण: कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग के धुनारघाट के समीप कार और बस की टक्कर के बाद कार 50 मीटर खाई में जा गिरी। इससे कार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गैरसैंण ले जाया गया। वहां से दो घायलों को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया। कार सवार सभी लोग नौगांव से फरकंडे में शादी में बरात लेकर जा रहे थे।
थाना प्रभारी सुमित बंदूनी ने बताया कि रविवार अपराह्न दो बजे नौगांव से बरात में शामिल ईको कार गैरसैंण की ओर आ रही थी, जबकि केएमओ कंपनी की बस कर्णप्रयाग से रामनगर की ओर जा रही थी। धुनारघाट के समीप हल्के मोड़ पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। इससे ईको कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में ड्राइवर सहित आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह में शामिल होने नौगांव से फरकंडे जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण लाया गया। यहां पूजा और कविता को अंदरूनी चोट होने के चलते हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया। दोनों ही नौगांव की रहने वाली हैं। अन्य घायलों में नौगांव निवासी संगीता, दीपा, रोशनी, प्रीति, रविन्द्र बिष्ट सभी निवासी नौगांव और चालक प्रताप सिंह ग्राम फुरकियासैंण, पत्तलचौरा गैरसैंण शामिल हैं। इन्हें हल्की चोट आईं हैं।
इनका उपचार सीएचसी गैरसैंण में चल रहा है। कार चालक प्रताप सिंह घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। हालांकि बाद में वह खुद ही थाने पहुंच गया। उसके जख्मी होने पर पुलिस उसे भी सीएचसी ले गई और उसका उपचार कराया। उसके मेडिकल में शराब नहीं पीए होने की पुष्टि हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।