संवाद सूत्र, जागरण, थराली। चमोली जिले के थराली और देवाल क्षेत्र से पांच आपदा प्रभावित प्रधानमंत्री से मिलने देहरादून पहुंचे। सभी ने अपने क्षेत्र के नुकसान का ब्योरा प्रधानमंत्री के सामने रखा और मदद की गुहार लगाई।
प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को भावुकता से सुना और सहायता का भरोसा दिया। चेपड़ों के भरत सिह बिष्ट ने बताया उनके लिए प्रधानमंत्री के साथ वार्तालाप करना सपना सच होने जैसा था। थराली के चेपड़ों में फोटो स्टूडियो, सीएससी सेंटर था, लेकिन 22 अगस्त की रात बादल फटने से बाजार में 30 से अधिक दुकानों का नामो निशान मिट गया।
गांव के एक बुजुर्ग का अब तक पता नहीं चल सका है। केदारबगड़ के केदारदत्त जोशी ने भी प्रधानमंत्री को आपदा की जानकारी दी। अपने पिता तारा सिह कुंवर और माता कमला देवी को खो चुके देवाल के मोपाटा गांव के नंदन सिह ने कहा कि माता-पिता पशुपालन से आजीविका चलाते थे। वह होटल में काम कर गुजर बसर करते हैं।
थराली के कोटडीप निवासी अंकित देवराडी ने कहा कि दुमंजिला मकान आपदा के चलते जमींदोज हो गया है। वह स्वजन के साथ राहत शिविर में रह रहे हैं। जय सिंह ने भी अपने मकान के ध्वस्त होने की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।