Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग उमट्टा पुलिया के पाने से मलबा आने से रहा रास्ता बधित, रानीखेत में चट्टान गिरी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:19 PM (IST)

    चमोली जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर उमट्टा पुलिया के पास मलबा आने से यातायात बाधित रहा। भूस्खलन और जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। रानीखेत लिंक मार्ग पर चट्टान गिरने से नुकसान हुआ लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग उमट्टा पुलिया के समीप मलबा आने से रहा बाधित

    संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सोमवार सुबह बारिश के बीच कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग उमट्टा पुलिया के समीप मलबा आने से बाधित रहा।

    सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक वाहनों का संचालन नही हो सका और लोगों को वाहनों में मार्ग खुलने का इंतजार करना पडा।

    कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर उमट्टा पुलिया चौड़ीकरण के बाद नया भूधसाव क्षेत्र बन गया है जिससे थोडी सी बारिश में पहाड़ी से पानी के साथ मलबा राजमार्ग पर जमा हो रहा है और दलदल बन जाने से छोटे-बडे वाहनों की आवाजाही जाेखिमभरी बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सौ मीटर से अधिक क्षेत्र में भूस्खलन का दायरा बढ़ जाने से कई चीढ़ के पेड़ भूस्खलन के दायरे में है जबकि विशालकाय पत्थर भी मलबे के साथ राजमार्ग पर खतरा बने है। कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर उमट्टा के साथ जयकंडी, कालेश्वर में भी जलभराव और राजमार्ग पर निकासी नालियों के अभाव में पानी आवासीय भवनों का रूख कर रहा है।

    कालेश्वर जाने वाले मार्ग पर बीते दिनों खड्डा बन जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की लेकिन विभाग ने गड्डे में मिट्टी भर दी जिससे मार्ग पर फिसलन बढ़ गई और बारिश के चलते बिछाई मिट्टी भी बह गई।

    इसी तरह जयकंडी एसजीआरआर और इससे लगे भवनों में मार्ग का पानी आफत बना हुआ है हांलाकि समस्या को देखते हुए एसडीएम कर्णप्रयाग मौका कर एनएच अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे चुके है लेकिन बरसात थमने की बात कर एनएच अधिकारियों द्वारा निकासी व्यवस्था करने की बात कर पल्ल झाड दिया है।

    ग्रामीण धीरेन्द्र सती, पंकज सती, बीपी डोभाल ने कहा समय पर जलनिकासी शिकायत के बाद भी एनएच द्वारा न किया जाना लापरवाही है और इससे अब आजमन को सड़क चौडीकरण के बाद सुविधा के स्थान पर परेशानी झेलनी पड रही है और हालात चमोली जनपद की प्रवेश सीमा कमेडा से नंदप्रयाग-चमोली तक इसी तरह बने है।

    रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पर ट्रांसपोर्ट कार्यालय के समीप चट्टान गिरी,हादसा टला, सामान बर्बाद

    कर्णप्रयाग-रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पर सोमवार दोपहर पंप परिसर के समीप ट्रांसपोर्ट कार्यालय के समीप चट्टान गिरने से वहां रखा सामान दब गया गनीमत नही कि उस समय कोई वाहन और राहगीर नही गुजर रहा था।फोटो- दुर्लभ सिह 

    सोमवार दोपहर बाद तीन बजे रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पर पहाड़ी से चट्टानी भाग गिर गया जिससे ट्रांसपाेर्ट का रखा सामान बर्बाद हो गया। एकाएक पहाडी के भरभरा कर गिरने से समीप के व्यापारियों और आवासीय क्षेत्र के लोग सहम गए। लेकिन गनीमत रही उस समय मार्ग से कोई नही गुजर रहा था।

    पंप परिसर में ईंधन भरने और मीट मार्केट की दुकान जाने का यही मार्ग है जिसमें अकसर भीड़ रहती है। ट्रांसपार्ट संचालक दुर्लभ सिह ने बताया मजदूरों के साथ वाहन से रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पर सामान उतार के कार्यालय पहुंचे थे कि आवाज हुई तो देखा सामान चट्टानी भाग गिरने से बर्बाद हो गया है लेकिन गनीमत नही जानमाल का नुकसान नही हुआ।

    इस क्षेत्र मे चट्टान के साथ आवासीय भवन की पुरानी दीवार से पत्थरो के गिरने का क्रम जारी है जिसके लिए नगर पालिका से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। निकासी नाली बंद होने से जलभराव भी समस्या बना है।