Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शारदा में डूबा पीलीभीत का श्रद्धालु, पूर्णागिरि के दर्शन को आया था दल

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 05:31 PM (IST)

    टनकपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत का एक 23 वर्षीय श्रद्धालु, राहुल, नदी में बह गया। वह अपने साथियों के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।

    Hero Image

    एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी, जागरण, टनकपुर । शारदा नदी में स्नान करते समय एक श्रद्धालु नदी में बह गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।

    भूड़ा विक्रमपुर, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी राहुल (23) पुत्र हरिशंकर अपने भाई और साथियों के साथ वूम के कांकर घाट के निकट शारदा नदी में स्नान कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से राहुल नदी में बहता चला गया। स्नान के बाद उसे साथियों के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर वूम चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। एसआइ सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि शारदा नदी में बहे युवक की तलाश लगातार जारी है। शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था।