Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Champawat: ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 10:38 PM (IST)

    Road Accident in Champawat जिला मुख्यालय से 34 किमी दूर दुधौरी के पास रविवार दोपहर बाद हुए सड़क हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आयी है। जिला मुख्यालय से 34 किमी दूर दुधौरी के पास रविवार दोपहर बाद हुए सड़क हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा है कि तीनों मृतक स्थानीय निवासी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोड़ी से खटौली गांव की ओर जा रही आल्टो कार यूके05ए7660 अमोड़ी से चार किमी आगे ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार डोलाकांडा निवासी 50 वर्षीय शंकर सिंह, खटौली निवासी 39 वर्षीय जगदीश सिंह, लड़ाबोरा निवासी 60 वर्षीय जगत सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य चलाया। घटना में कार मालिक व चालक राजेंद्र सिंह व एक अन्य घायल हो हुए हैं। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब पौने चार बजे हुआ।