Uttarakhand News: चंपावत में खाई में गिरी कार, बरेली के युवक की मौत, रात दो बजे हुआ हादसा
चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात करीब दो बजे सूखीढांग के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बरेली के रहने वाले हैं।
यह है पूरी घटना
कार संख्या-यूपी, 25डीई 1485 में सवार युवक रात में दो बजे टनकपुर ककरालीगेट से चंपावत की ओर निकले। सभी घूमने के लिए पिथौरागढ़ जा रहे थे। सूखीढांग के समीप कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी सुबह पांच बजे उस समय लगी जब हाईवे पर अन्य वाहन गुजर रहे थे। वाहन चालकों की सूचना पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को खाई से निकालकर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही 32 वर्षीय मनोज पुत्र तेजपाल, निवासी बंसत विहार, बरेली ने दम तोड़ दिया।
वहीं, 30 वर्षीय अर्पित गंगवार पुत्र अमर सिंह, निवासी वसंत बिहार बरेली, 22 वर्षीय जोगिन्दर राजपूत पुत्र हीरालाल, निवासी कर्मचारी नगर, इज्जतनगर बरेली और 24 वर्षीय अमन पुत्र राम रईस, निवासी कर्मचारी नगर, इज्जतनगर बरेली गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार टनकपुर अस्पताल में ही चल रहा है। उन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।