Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: देहरादून आने वाली अहमदाबाद की एक फ्लाइट रद, दो पहुंचीं लेट

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:27 PM (IST)

    अहमदाबाद में विमान हादसे के चलते अहमदाबाद से आने वाली एक फ्लाइट रद्द हो गई और दो फ्लाइट देरी से पहुंचीं। स्पाइसजेट की अहमदाबाद जाने वाली उड़ान भी विलंब से रवाना हुई। एयरपोर्ट पर खाने-पीने की दुकानों के बंद होने से यात्रियों को परेशानी हुई क्योंकि टेंडर रद्द हो गए थे। यात्रियों को लाउंज में लंबी लाइन में लगना पड़ा।

    Hero Image
    . अहमदाबाद की एक फ्लाइट रद, दो विलंब से पहुंची

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद अहमदाबाद से आने वाली एक फ्लाइट रद रही और दो फ्लाइट विलंब से पहुंची। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की दोपहर 1:50 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट विलंब से शाम 6.54 बजे रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार स्पाइसजेट की दोपहर 1:10 बजे आने वाली अहमदाबाद की फ्लाइट दोपहर 2.23 बजे पर एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो एयरलाइंस की अहमदाबाद से शाम 3:25 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट अहमदाबाद से ही रद कर दी गई।

    इंडिगो एयरलाइंस की शाम 4:45 बजे अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट 7.50 पर एयरपोर्ट पहुंची। स्पाइसजेट की दोपहर 1:50 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट शाम 6. 54 बजे यहां से रवाना हुई। 32 बजे तक भी एयरपोर्ट से रवाना नहीं हो पाई थी। जिससे इन विमान से आने व जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    एयरपोर्ट पर खाने व पानी की सामग्री को लेकर यात्री रहे परेशान

    डोईवाला: गुरुवार को फ्लाइट विलंब से पहुंचने के चलते देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट परिसर में खाने पीने की सामग्री की दुकानों के टेंडर रद होने के कारण दुकानें और स्टाल बंद हैं। जिसके चलते यात्रियों को खाने- पीने की सामग्री एयरपोर्ट पर नहीं मिली । जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

    कई यात्री आसपास खाने-पीने की सामग्री को लेकर पूछताछ भी करते रहे। कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को फोन कर इसकी जानकारी ली। जिसके बाद उन्हें एक लाउंज के बारे में जानकारी दी गई । वहां जब यात्री पहुंचे तो वहां पर भी काफी लंबी लाइन लगी थी। वहां से यात्रियों ने खाने की सामग्री ली। इस अव्यवस्था से यात्री परेशान नजर आए।