Updated: Mon, 06 Oct 2025 09:53 AM (IST)
विकासनगर में एक हिंदू किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया। आरोप है कि आकिब नामक एक मुस्लिम युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और उसकी मांग में सिंदूर भर ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, विकासनगर। एक बस्ती में हिंदू किशोरी की मांग में सिंदूर भरकर शादी के इरादे से दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। आरोपित मुस्लिम युवक पड़ोस में गई किशोरी पर झपटा और छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद उसे ले जाने लगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किशोरी के चिल्लाने पर लोगों ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर अपहरण के प्रयास व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। एक महिला ने तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे वह और उसके पति घर पर नहीं थे।
बेटा सो रहा था, जबकि 15 वर्ष की बेटी पड़ोस के घर में खेलने गई थी। उसी दौरान बरोटीवाला निवासी आकिब पड़ोसी के घर में घुस गया। उसने छेड़छाड़ कर बेटी के कपड़े फाड़ डाले। विरोध करने पर उसने बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद उसे खींचकर ले जाने लगा।
इस पर पड़ोसी और आसपास के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने आकिब को पकड़ लिया। महिला के अनुसार पर इस पर उसने परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल विनोद गुसाईं के बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।