Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस पर टॉप-गियर में पहुंचा ऑटो बाजार, वाहनों की बिक्री में 40 प्रतिशत का आया उछाल

    By Ankur AgarwalEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 11:32 AM (IST)

    नवरात्र और दशहरे पर ही आटो बाजार ने गति पकड़ ली थी। फिर करवाचौथ पर दून का आटो बाजार और ऊपर चढ़ा मगर इस बार धनतेरस पर आटो बाजार चहक उठा। आटो बाजार में आए इस उछाल से वाहन व्यापारियों की चेहरे खिल गए। देहरादून के पटेलनगर में सानवी हीरो शोरूम के स्वामी लक्षित बत्ता ने बताया कि शुक्रवार को 150 से ज्यादा ग्राहकों ने नई बाइक एवं स्कूटी खरीदी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नए वाहन खरीदने वालों की चाह और बाजार में कंपनियों की ओर से उतारे गए वाहनों के नए-नए माडल के कारण आटो बाजार के लिए दीपावली का त्योहारी सीजन संजीवनी साबित हुआ। शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर ऑटो बाजार अपने टॉप गियर में पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुपहिया और चौपहिया वाहनों बिक्री गुजरे दो वर्षों की तुलना में 40 प्रतिशत तक बढ़ गई। बिक्री और प्री-बुकिंग इतनी बढ़ गई है कि शोरूम में वाहनों की कमी पड़ गई।

    नवरात्र और दशहरे पर ही ऑटो बाजार ने गति पकड़ ली थी। फिर करवाचौथ पर दून का आटो बाजार और ऊपर चढ़ा, मगर इस बार धनतेरस पर आटो बाजार चहक उठा। ऑटो बाजार में आए इस उछाल से वाहन व्यापारियों की चेहरे खिल गए।

    देहरादून के पटेलनगर में सानवी हीरो शोरूम के स्वामी लक्षित बत्ता ने बताया कि शुक्रवार को 150 से ज्यादा ग्राहकों ने नई बाइक एवं स्कूटी खरीदी। वहीं, शनिवार व रविवार के लिए 350 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है।

    बत्ता ने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के आसपास लगभग 2300 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो इस वर्ष बढ़कर 3000 के पास पहुंच गई है। सैफ्सन होंडा के निदेशक रमीज उल्लाह ने बताया कि बाजार में जबरदस्त उछाल है। त्योहारी सीजन में 1500 से ज्यादा वाहन की बिक्री की उम्मीद है।

    शुक्रवार को ही करीब 250 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि शनिवार व रविवार के लिए 500 की प्री- बुकिंग है।डीडी मोटर्स उत्तराखंड के बिजनेस हेड आपरेशंस गौरव अरोड़ा ने बताया कि पूरा त्योहारी सीजन आटो बाजार के लिए किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुआ।

    बताया कि मारूति और नेक्सा समेत एरेना सीरीज के वाहन मिलाकर धनतेरस तक 1800 से ज्यादा कार बिक चुकी हैं। पहली बार कार लेने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। वाहनों की एक तिहाई बिक्री अल्टो, वैगन और के-टेन कार की हुई है।

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 750 कार डिलीवर की गईं जबकि शनिवार व रविवार के लिए 900 से ज्यादा कारें बुक हैं। बताया कि बिक्री इतनी बढ़ गई है कि, निर्माण यूनिट की ओर से वाहनों की सप्लाई पूरी नहीं हो पा रही।

    वहीं, ओबराय मोटर्स टाटा के जीएम सेल्स केके नौटियाल ने बताया कि धनतेरस पर 138 वाहनों की डिलीवरी हुई और रविवार तक प्री बुकिंग फुल है।