बॉलीवुड एक्स्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बहन शमिता के साथ पहुंची देहरादून, देखते ही एयरपोर्ट पर लग गई फैंस की भीड़
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं। प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। शिल्पा ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों बहनें बाद में देहरादून के एक होटल के लिए रवाना हो गईं। शिल्पा अक्सर उत्तराखंड घूमने आती रहती हैं।

संवाद सहयोगी, डोईवाला (देहरादून)। बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी बहन अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। जहां से वह देहरादून स्थित एक होटल के लिए रवाना हुई।
एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की ओर से अभिनेत्री को पहचानने के बाद लोगों ने उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया। जिस पर वह कुछ देर उनके साथ रुकने के पश्चात देहरादून के लिए रवाना हुई।
यहां बता दे कि बुधवार शाम 4:45 पर इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई की फ्लाइट से दोनों अभिनेत्री देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंची जहां टर्मिनल भवन से बाहर आते ही प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और उनमें अभिनेत्री के साथ सेल्फी खींचने की होड़ दिखाई दी।
जिससे बचते हुए शमिता शेट्टी अपने वाहन में बैठ गई। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उन्होंने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। कुछ देर एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के बाहर रुकने के पश्चात अभिनेत्री अपनी बहन के साथ देहरादून स्थित एक होटल के लिए रवाना हुई है।
यहां बता दे कि शिल्पा शेट्टी बालीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों में अपना अभिनय दे चुकी है और वह समय-समय पर उत्तराखंड की वादियों मे समय बिताने के लिए पहुंचती है।
यह भी पढ़ें- कैसे 50 की उम्र में भी दिखती हैं 30 की दिखती हैं Shilpa Shetty, यहां जानें उनकी फिटनेस का राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।