उत्तराखंड की राजधानी में Bulldozer Action, अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई; जंगल में बनाई गई मजार ध्वस्त
देहरादून के नवादा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने वन विभाग और पुलिस के सहयोग से सरकारी जमीन पर बने एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अवैध निर्माण की शिकायतों के बाद की गई। प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को पहले नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई और प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नवादा क्षेत्र में वन भूमि पर बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन के अधिकारियों ने वन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर की। साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि के नेतृत्व में टीम नवादा के जंगल में पहुंची और जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि नवादा क्षेत्र के जंगल में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से मजार का निर्माण किया गया है। इस मामले पर विभिन्न संगठनों और स्थानीय निवासियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
साथ ही, विद्यालय प्रशासन ने भी इस अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया था। बुधवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा किया।
जिला प्रशासन ने साफ किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस तरह के अवैध निर्माणों पर प्रवर्तन की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।