Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून व चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन भंग, सीएयू ने अपने हाथ में ली जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) ने देहरादून और चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन को नियमों का उल्लंघन करने पर भंग कर दिया है। सीएयू ने दोनों जिलों की क्रिकेट गतिविधियों की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है और नए संयोजकों को नियुक्त किया है। सीएयू का कहना है कि यह कदम क्रिकेट के विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    Hero Image
    नियमों का पालन न करने पर दून व चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन भंग. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने नियमों का पालन न करने पर देहरादून और चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। सीएयू ने दोनों जिलों की क्रिकेट गतिविधियों की जिम्मेदारी अपने नियंत्रण में ले ली है और संयोजक तैनात कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में पीसी वर्मा और चंपावत में राहुल पवार को संयोजक बनाया गया। सीएयू ने आश्वस्त किया है कि इस कार्रवाई से खिलाड़ियों के प्रदर्शन या अवसरों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्रिकेट के विकास को गति व प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    सीएयू अध्यक्ष डा. गिरीश गोयल ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक जिला क्रिकेट एसोसिएशन को अपने प्रतिनिधियों की जानकारी और अन्य आवश्यक दस्तावेज जुलाई माह तक मुख्यालय में जमा करने थे। लेकिन, देहरादून और चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इस समय सीमा का पालन नहीं किया। जिस पर यह सख्त कदम उठाया गया।

    सीएयू का उद्देश्य उत्तराखंड में क्रिकेट को अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और पेशेवर बनाना है। नियमों का पालन और समयबद्धता सर्वोपरि है। सीएयू का यह निर्णय इन जिलों में क्रिकेट प्रशासन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    comedy show banner