देहरादून में अनियंत्रित ट्रक ने मचाया तांडव, पांच वाहनों को मारी टक्कर; फिर दुकानों में घुसा
देहरादून के मोहब्बेवाला में एक सीमेंट लदे ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और दुकानों में घुस गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद लंबा जाम लग ग ...और पढ़ें
-1764929274747.webp)
मोहब्बेवाला चौक पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन और पलटा हुआ ट्रक।
जागरण संवाददाता, देहरादून: मोहब्बेवाला में सीमेंट के कट्टों से लदे ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक दुकानों में घुस गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए और लंबा जाम लग गया।
इसी दौरान वहां क्षतिग्रस्त ट्रक से टैंक से डीजल लीक होने लगा, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। फायर कर्मियों ने लीकेज को रोका। बताया जा रहा है कि झपकी आने से चालक वाहन से नियंत्रित खो बैठा और वाहनों की टक्कर मार दी।
घटना शुक्रवार सुबह 8:15 बजे की है। मोहब्बेवाला चौक पर एक ट्रक बैक हो रहा था, जिस कारण वहां अन्य छोटे वाहन रुके हुए थे। इसी दौरान आशारोड़ी की तरफ से एक सीमेंट लदा ट्रक तेज रफ्तार में आया और जाम में खड़ी तीन कार, एक एलपी ट्रक और एक आटो को टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में घुसकर पलट गया। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां खड़े दो व्यक्ति भी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त छोटे वाहनों को सड़क से हटाया। ट्रक हटाने के बाद जाम खुल पाया। इसी दौरान सीमेंट से भरे ट्रक की डीजल टंकी फटने से डीजल लीक होने लगा तो आग के खतरे को देख वहां अफरा-तफरी मचने लगी। पुलिस ने तत्काल फायर की टीम को बुलाया।
तीन माह के अंदर हो चुके हैं तीन बड़े हादसे
मोहब्बेवाला क्षेत्र में हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। दो माह के अंदर ही ट्रक से दुर्घटना के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले नौ सितंबर को प्लाईवुड लेकर आ रहा ट्रक फोर्ड कार शोरूम में घुस गया।
इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 10 अक्टूबर को भी एक बेकाबू ट्रक दीवार से टकराते हुए घर के अंदर घुस गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। इस मामले में काफी विवाद भी हो गया था और महिलाओं ने ट्रक पर आग लगाने का प्रयास भी किया था।
विधायक और एनएच अधिकारियों से मिले स्थानीय व्यापारी
क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के चलते स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को हुई घटना के बाद स्थानीय व्यापारी नेशनल हाईवे, लोक निर्माण खंड देहरादून व विधायक विनोद चमोली से मिले और ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या के निवारण के लिए नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी नीति बनाई जाए। मार्ग पर जगह-जगह सूचना बोर्ड, रिफ्लेक्टर्स स्ट्रिप्स, हाई मास्ट लाइट और भारी वाहनों की सघन चेकिंग, ओवरलोडिंग व ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान की प्रकिया को अमल में लाया जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला, स्थानीय जनप्रतिनिधि अभिषेक परमार, भगवान सिंह बिष्ट, राजकुमार भास्कर, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, दीपक नेगी मौजूद रहे।
घाटनास्थल का वीडियो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।