Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई उड़ान शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान का शुभारंभ किया। इस सेवा से उत्तराखंड में निवेश पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान से युवाओं उद्यमियों और पर्यटकों को सुविधा होगी। राज्य में हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए कई हेलीपोर्ट भी तैयार किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    देहरादून से बेंगलुरु के लिए नई उड़ान शुरू, सीएम ने किया शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, डोईवाला। देहरादून हवाई अड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यह उड़ान प्रतिदिन शाम चार बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी और शाम 4:30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।

    पहले दिन इस विमान में 143 यात्री देहरादून पहुंचे। जबकि यहां से 115 यात्री बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से हवाई उड़ानों के बढ़ने से उत्तराखंड के निवेश, पर्यटन और रोजगार को नया आयाम मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून- बेंगलुरु की उड़ान का फ्लैग आफ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आइटी प्रोफेशनल्स और पर्यटकों के सुविधा होगी।

    साथ इस हवाई सेवा से 18 अन्य शहरों की कनेक्टिविटी सहज होगी। उन्होंने कहा कि देहरादून से एअर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन के लिए अहम उपलब्धि है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए विभिन्न एयरपोर्ट , हेलीपोर्ट का विस्तार करने का प्रयास कर रहे है। वर्तमान में प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। जिसमें से 12 पर सेवाएं प्रारंभ हो गई है।

    हम उत्तराखंड को वैश्विक हवाई सेवाओं से भी जोड़ने के प्रयास में तेजी से जुटे है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी जिससे कि आपदा के समय में यह लाइफ लाइन का कार्य कर सके। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान को एपड़ कला से सजाया हुआ था।

    इस अवसर पर टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह, डोईवाला विधायक बृज भूषण गौरोला, एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्रधिकरण के सीईओ आशीष चौहान आदि उपस्थित थे।