Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल व बेतालघाट की घटनाओं की जांच करेंगे आयुक्त कुमाऊं, 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी कुमाऊं मंडल आयुक्त को सौंपी गई है। नैनीताल और भवाली की घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी करेगी। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता न करने की बात कही और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    नैनीताल व बेतालघाट की घटनाओं की जांच करेंगे आयुक्त कुमाऊं। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इनकी निष्पक्ष व प्रभावी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच आयुक्त कुमाऊं मंडल को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उनसे जांच की आख्या 15 दिनों के भीतर शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नैनीताल व भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच सीबीसीआईडी से कराने के भी निर्देश दिए हैं।

    मुख्यमंत्री धामी ने प्रकरण में प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए फायरिंग सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का स्थानांतरण जिले से बाहर करने के निर्देश दिए हैं।

    साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी नैनीताल से बाहर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- CM धामी सरकार का बड़ा ऐलान, 5315 करोड़ के अनुपूरक बजट से विकास कार्यों को मिलेगी गति