नैनीताल व बेतालघाट की घटनाओं की जांच करेंगे आयुक्त कुमाऊं, 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी कुमाऊं मंडल आयुक्त को सौंपी गई है। नैनीताल और भवाली की घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी करेगी। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता न करने की बात कही और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

राज्य ब्यूरो, गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इनकी निष्पक्ष व प्रभावी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच आयुक्त कुमाऊं मंडल को सौंपी है।
साथ ही उनसे जांच की आख्या 15 दिनों के भीतर शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नैनीताल व भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच सीबीसीआईडी से कराने के भी निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।