Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 'नेता प्रतिपक्ष व उनके साथियों संग मारपीट शर्मनाक'

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:34 PM (IST)

    नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। देहरादून में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाने की चेतावनी दी।

    Hero Image
    नैनीताल प्रकरण को लेकर कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन. Jagran

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून । नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। राज्य के अन्य जिलों में भी पुतला दहन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष और उनके साथियों के साथ मारपीट की शर्मनाक घटना हुई, लेकिन सरकार की ओर से दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस प्रकरण में सरकार की चुप्पी और कार्रवाई न करना साफ दर्शाता है कि ये सब उसकी निगरानी में हुआ।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाएंगे। इस मौके पर महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डा.जसविंदर सिंह गोगी, धर्मपाल घाघट, महानगर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग करन घाघट, विकास नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, संजय गौतम, अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।